Bigg Boss हाउस की तस्वीरें लीक, सीजन 16 की थीम पर बड़ा अपडेट, जानें सलमान खान के शो में क्या होगा नया?

बिग बॉस 16 में टीवी और बॉलीवुड के बड़े नाम पार्टिसिपेट कर सकते हैं. सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है जिसमें बीबी हाउस की झलक देखने को मिलती है. सलमान ने प्रोमो शूट कर लिया है. बीबी हाउस की पहली झलक सामने आई है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

कुछ महीनों का इंतजार और फिर टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आगाज हो जाएगा. सलमान खान के शो की इंसाइड डिटेल्स को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में अगर हम ये कहें कि सीजन 16 में बीबी हाउस कैसा दिखेगा और शो की थीम क्या होगी, इसका खुलासा हो गया है, तो आप भी सरप्राइज हो जाएंगे.

Advertisement

क्या होगी बीबी16 की थीम?

बीबी 16 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. कई बड़े नामों को अप्रोच किया गया है. पिछले साल शो जंगल थीम पर बेस्ड था. इससे हटकर इस बार बीबी हाउस का थीम वॉटर होने वाला है. टेली चक्कर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है. बीबी हाउस ब्लू कलर से पेंट होगा. पानी  के जानवरों के हर ओर पोस्टर्स लगे होंगे. पूरे शो का फोकस वॉटर पर होगा.

बिग बॉस हाउस की झलक

सलमान ने शूट किया प्रोमो

सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है जिसमें बीबी हाउस की झलक देखने को मिलती है. सलमान ने प्रोमो शूट कर लिया है. सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्रोमो रिलीज किया जाएगा. इस रिपोर्ट ने जरूर फैंस की बेताबी बढ़ा दी है. बिग बॉस 16 अक्टूबर तक ऑनएयर होने की संभावना है. इस बार भी रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस 16 में कौन करेंगे शिरकत?

बिग बॉस 16 में टीवी और बॉलीवुड के बड़े नाम पार्टिसिपेट कर सकते हैं. बीबी 16 के लिए अर्जुन बिजलानी, शाइनी आहूजा, जन्नत जुबैर, मुनव्वर फारूकी, दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किए जाने की खबर है. बिग बॉस के पिछले दो सीजन्स को तमाम कोशिशों के बावजूद अच्छी रेटिंग नहीं मिली है. ऐसे में मेकर्स की कोशिश 16वें सीजन को मोस्ट एंटरटेनिंग शो बनाने की है. देखना होगा मेकर्स अपनी इस कोशिश में कितने कामयाब रहते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement