Bigg Boss 16: 'हरियाणा की शकीरा' और फेमस डांसर गोरी नागोरी बिग बॉस 16 में शामिल हुई हैं. शो में भी गोरी अपनी डांसिंग स्किल्स से दर्शकों को कई बार इंप्रेस करती दिखी हैं. हालांकि, शो में गोरी ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो एक फाइटर हैं. उन्होंने अपने सपनों के लिए समाज से लड़ाई लड़ी है, जिसके लिए काफी हिम्मत और हौसले की जरूरत होती है.
गोरी के डांस के खिलाफ था परिवार
राजस्थान में जन्मीं गोरी नागोरी एक मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वे हरियाणवी डांसर के तौर पर जानी जाती हैं. गोरी के लिए डांसर बनना इतना आसान नहीं था. गोरी की मां उनके डांस करने के खिलाफ थीं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोरी ने बताया कि उनकी फैमिली को उनका डांस करना पसंद नहीं था. डांसिंग के लिए उनके प्यार को समझने में गोरी के घरवालों को काफी समय लगा. गोरी ने डांस करने के लिए अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी. गोरी ने बताया कि वो इंग्लिश नहीं बोल पाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है.
लोग करते थे भद्दे कमेंट्स
गोरी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके डांसर बनने की बात पर लोग उनपर भद्दे कमेंट्स करते थे. उनके लिए ये काफी मुश्किल था, क्योंकि उन्हें कई लोगों से लड़ाई करनी पड़ती थी. हालांकि, अपने जिद्दी नेचर की वजह से उन्होंने कभी बैकआउट भी नहीं किया.
गोरी ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि लोग उन्हें कॉल करके कहते थे कि वो डांसर ना बनें, क्योंकि वो मुस्लिम हैं. उन्हें बताया जाता था कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
गोरी ने बताया कि वो एक शॉर्ट टेंपर्ड लड़की हैं, लेकिन उनमें काफी पैशेंस भी है. गोरी ने बताया कि जब कोई उनसे लड़ाई करता है तो वो भी वैसा ही जवाब देती हैं. हालांकि, बिग बॉस के घर में गोरी काफी शांत दिखाई दे रही हैं. उन्हें अपने गेम को बूस्टअप करने की जरूरत है. अब देखते हैं आने वाले दिनों में गोनी नागोरी शो में क्या कमाल करती हैं.
aajtak.in