BB15: Shamita Shetty संग बनाया Vishal Kotian ने 'भाई-बहन' का रिश्ता, बोले- उन्होंने मुझे अकेला छोड़ा

'बिग बॉस 15' से हाल ही में विशाल कोटियन बाहर आए हैं. इन्होंने घर के अंदर 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शमिता शेट्टी संग भाई-बहन का रिश्ता बनाया था. दोनों ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते भी नजर आते थे. हालांकि, शमिता शेट्टी के लिए विशाल कोटियन की लॉयल्टी पर अक्सर घर में आए गेस्ट और घरवालों ने सवाल उठाए हैं.

Advertisement
विशाल कोटियन, शमिता शेट्टी विशाल कोटियन, शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 'शमिता ने मुझे अकेला छोड़ा'
  • घर से बाहर आए विशाल ने रखा अपना पक्ष

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' से हाल ही में विशाल कोटियन बाहर आए हैं. इन्होंने घर के अंदर 'मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शमिता शेट्टी संग भाई-बहन का रिश्ता बनाया था. दोनों ही एक-दूसरे को सपोर्ट करते भी नजर आते थे. हालांकि, शमिता शेट्टी के लिए विशाल कोटियन की लॉयल्टी पर अक्सर घर में आए गेस्ट और घरवालों ने सवाल उठाए हैं. शमिता के परिवार वालों ने भी विशाल को लेकर कहा था कि वह उनका ब्रेश वॉश करते हैं. 

Advertisement

शो से बाहर आए विशाल ने कही यह बात
शो से बाहर आने के बाद विशाल कोटियन ने शमिता शेट्टी संग अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि शमिता संग उनकी दोस्ती और रिश्ते को कोई नहीं बदल सकता है. इसके साथ ही विशाल ने इच्छा जाहिर की कि अगर वह घर के अंदर दोबारा वापस जाते हैं तो शमिता से वह कई चीजों को लेकर सवाल जरूर करेंगे. 

विशाल कहते हैं, "मैं शमिता से नाराज हूं और मैं रहूंगा. कई लोग घर के अंदर आए और उन्होंने शमिता से कहा कि वह मुझपर विश्वास न करें. राजीव अधातिया, नेहा भसीन और राकेश बापट, हर किसी ने उन्हें मेरे खिलाफ भड़काया, लेकिन वह फिर भी मेरे साथ खड़ी रहीं. अगर भगवान भी आकर कहते हैं कि मुझपर विश्वास मत करो तो ऐसा नहीं होता है. हम दोनों का एक अलग बॉन्ड था. मुझे बुरा लग रहा है कि उनको मुझे लेकर घर के अंदर टारगेट किया जा रहा है."

Advertisement

BB15: तेजस्वी प्रकाश को लेकर चिंतित हैं विशाल कोटियन, करण कुंद्रा को बताया 'विलन'

विशाल आगे कहते हैं कि मैंने कभी शमिता के बारे में बुराई नहीं की. मैंने शमिता को दिल से बहन माना था. शमिता डॉमिनेटिंग थीं. उनको ओसीडी की समस्या थी, मैंने उन्हें उसी तरह एक्सेप्ट किया. फिर उन्होंने मुझे उसी तरह से क्यों नहीं एक्सेप्ट किया, जैसा मैं हूं. एक बार कंधे पर हाथ रखकर बोल देती कि विशाल तू जैसा है, मेरा भाई है. जब-जब लोगों ने मुझे ब्लेम किया, मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश की, कॉर्नर किया, शमिता ने मुझे अकेला छोड़ दिया. राजीव और राकेश जब घर के अंदर आए तो मुझे अकेला छोड़ा. आप मुझे भाई बोलती थीं तो आप मुझे अकेला कैसे छोड़ सकती हैं?  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement