Bigg Boss 15: बिग बॉस हाउस के सदस्यों के लिये 2022 का पहला दिन बेहद खास रहा. भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और 'हीमैन' धर्मेंद्र के आने से शो की रौनक बढ़ गई. नये साल के जश्न के माहौल में सलमान खान ने कुछ सदस्यों की जमकर क्लास भी लगाई. इस दौरान शमिता शेट्टी और सलमान खान के बीच बहसबाजी हुई, जिसके बाद शमिता रो पड़ती हैं. शमिता को दुखी देख करण कुंद्रा उन्हें समझाने के लिये जाते हैं, जो तेजस्वी प्रकाश को बिल्कुल रास नहीं आता.
फिर हुई करण-तेजस्वी की लड़ाई
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान को शमिता शेट्टी पर गुस्सा होते हुए देखा गया. सलमान की डांट सुनने के बाद शमिता दुखी होकर वॉशरूम में चली जाती हैं. शमिता को रोता देख कर करण को अच्छा नहीं लगता. इसलिये वो शमिता के पीछे-पीछे उन्हें समझाने के लिये जाते हैं. करण, शमिता से बात करने की कोशिश कर ही रहे होते हैं, तभी वहां तेजस्वी प्रकाश आ जाती हैं.
Vicky Kaushal पर गाड़ी नंबर चुराने का लगाया इल्जाम, एक्टर के खिलाफ शख्स ने दर्ज की शिकायत
तेजस्वी को गुस्से में देख करण उनसे बात करने के लिये जाते हैं, लेकिन तेजस्वी ने करण की एक न सुनी. इसके बाद उन्होंने लिविंग रूम में भी उसी मुद्दे को उठाया. तेजस्वी करण से कह रहीं थीं कि तुम शमिता के पीछे क्यों गये. मेरे सामने ये सब नाटक मत करो. जब तुम दूसरों पर शक करते हो, तो ये भी देखो कि तुम क्या कर रहे हो. करण चुपचाप तेजस्वी की बातें सुनते रहे और बदले में एक शब्द नहीं कहा. तेजस्वी ने करण से बात करने की कोशिश की, लेकिन करण ने साफ कर दिया उन्हें निगेटिविटी से बाहर निकलने की जरूरत है.
Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज
तेजस्वी ने करण को मारी लात
रात में तेजस्वी फिर करण से बात करने की कोशिश करती हैं, लेकिन शायद वो इन सब चीजों से बाहर आना चाहते हैं. इसलिये उन्होंने तेजस्वी से कहा कि पक गया हूं मैं. इसके अलावा ये भी कहा कि वो इन सब ड्रामों से थक चुके हैं. इसके बाद करण चुपचाप अपने बेड पर सोने चले जाते हैं. पर लगता है कि तेजस्वी का गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ था. वो बेड से उठती हैं और करण को पीछे से लात मारती हैं. फिर भी करण पलट कर उनकी ओर नहीं देखते.
ये मजाक है या नहीं. वो तेजस्वी जाने, पर हां उनकी ये हरकत बिल्कुल सराहनीय है. अब देखते हैं कि करण इस बार तेजस्वी को कैसे हैंडल करते हैं.
ये भी पढ़ें
aajtak.in