Bigg Boss 15 का हिस्सा होंगी अफसाना खान! सॉन्ग 'तितलियां' से मिला फेम

अफसाना ने हार्डी संधु और सरगुन मेहता के ऊपर फिल्माया गया सॉन्ग तितलियां गया था. गाने को फैंस से बहुत प्यार मिला था. गाने को 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये ऑल टाइम हिट सॉन्ग है.

Advertisement
अफसाना खान अफसाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • सलमान खान करेंगे बिग बॉस 15 को होस्ट
  • शो में इस बार है जंगल थीम
  • अफसाना शो में आएंगी नजर!

बिग बॉस 15 को लेकर काफी बज है. शो जल्द ही शुरू होने वाला है. मेकर्स पिछले कुछ सालों से पंजाबी स्टार्स की पॉपुलैरिटी भुनाने की कोशिश में लगे हैं. शहनाज गिल, हिमांशी खुराना, सारा गुरपाल, मिलिंद गाबा जैसे स्टार्स बिग बॉस में देखे गए. बिग बॉस से स्टार्स को काफी फेम भी मिला. शहनाज गिल, बिग बॉस 13 कर घर घर में पहचानी जाने लगीं. अब खबरें हैं कि बिग बॉस 15 में सिंगर अफसाना खान को लाया जा रहा है.

Advertisement

बिग बॉस में अफसाना खान!

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, अफसाना को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया था. वो शो का हिस्सा बनने वाली हैं. इसके लिए वो अपने पार्टनर Saajz के साथ मुंबई के लिए निकल भी गई हैं. एयरपोर्ट से उन्होंने फोटोज भी शेयर किए थे. वो जल्द ही क्वारनटीन होंगी. लोग उन्हें बिग बॉस के लिए विश कर रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि शो की ओपनिंग नाइट के लिए उनकी मां भी मुंबई आ रही हैं.

खतरों के खिलाड़ी में किया रोहित शेट्टी को इंप्रेस, Bigg Boss में सलमान की फेवरेट बनेंगी तेजस्विनी प्रकाश?

परिणीति चोपड़ा का मालदीव वेकेशन, फैमिली संग शेयर की फोटोज

बता दें कि अफसाना ने हार्डी संधु और सरगुन मेहता के ऊपर फिल्माया गया सॉन्ग तितलियां गया था. गाने को फैंस से बहुत प्यार मिला था. गाने को 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये ऑल टाइम हिट सॉन्ग है. 
  
बिग बॉस 15 की बता करें तो शो  में कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री से पहले जंगल में रहना होगा. जंगल पार करने बाद उन्हें घर में रहने का मौका मिलेगा. खबरें हैं कि गौहर खान, रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी भी लीडर के तौर पर नजर आ सकती हैं. ऐसा लग रहा है कि पिछले सीजन में जैसे हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने सीनियर्स के तौर पर एंट्री ली थी, इस बार भी इससे मिलता जुलता कुछ कॉन्सेप्ट होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement