Bigg Boss 15: पहले हफ्ते में ही शुरू हुई लव स्टोरी, माइशा को डेट पर ले जाना चाहते हैं ईशान, Salman बोले- ऐसा कभी नहीं देखा

ईशान ने माइशा को बताया कि वो उन्हें सच में दिल से पसंद करते हैं. शनिवार के एपिसोड में ईशान माइशा को डेट पर चलने के लिए पूछते हुए भी दिखाई दिए. ईशान ने माइशा से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए कहा- मैं तुम्हें बहुत ज्यादा पसंद करता हूं. मैं तुम्हें डेट पर चलने के लिए पूछना चाहता हूं. इसपर माइशा हंसते हुए कहती हैं- आप मुझे इस तरह चलने के लिए के लिए नहीं पूछ सकते हैं. आप ही बोलते हो ना मैं आपकी हूं, तो मेरा कोई हक नहीं बनता ना बोलने का. इसके बाद माइश ईशान को माथे पर किस करती हैं. 

Advertisement
माइशा, ईशान और सलमान खान माइशा, ईशान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • बिग ब़स 15 में पहले हफ्ते में ही रोमांस देखने को मिल रहा है
  • माइशा-ईशान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं
  • सलमान ने माइशा-ईशान के रिश्ते पर कही ये बात

बिग बॉस 15 के घर में प्यार और रोमांस की हवा चलने लगी है. माइशा अय्यर और ईशान सहगल की दोस्ती प्यार में बदलती हुई नजर आ रही है. शो में माइशा और ईशान ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ ही बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस 15 के घर में और घर के बाहर भी माइशा और ईशान की लव स्टोरी के चर्चे छाए हुए हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी माइशा-ईशान को टीज करते हुए देखे गए. 

Advertisement

माइशा संग डेट पर जाना चाहते हैं ईशान
बीते एपिसोड में ईशान माइशा से उनके लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए देखे गए. ईशान ने माइशा को बताया कि वो उन्हें सच में दिल से पसंद करते हैं. शनिवार के एपिसोड में ईशान माइशा को डेट पर चलने के लिए पूछते हुए भी दिखाई दिए. ईशान ने माइशा से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए कहा- मैं तुम्हें बहुत ज्यादा पसंद करता हूं. मैं तुम्हें डेट पर चलने के लिए पूछना चाहता हूं. इसपर माइशा हंसते हुए कहती हैं- आप मुझे इस तरह चलने के लिए के लिए नहीं पूछ सकते हैं. आप ही बोलते हो ना मैं आपकी हूं, तो मेरा कोई हक नहीं बनता ना बोलने का. इसके बाद माइश ईशान को माथे पर किस करती हैं. 

Bigg Boss 15 Written Updates: सलमान ने प्रतीक की लगाई क्लास, राखी सावंत संग की मस्ती 

Advertisement

Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट्स से बोले Salman Khan - 'राज कुंद्रा भी समझ गया', शमिता ने ऐसे किया रिएक्ट

सलमान ने ईशान-माइशा की लव स्टोरी पर कही ये बात
माइशा और ईशान का रोमांस देखकर घरवाले भी कहते हैं कि उनका रोमांस कुछ ज्यादा ही जल्दी-जल्दी आगे बढ़ रहा है. वहीं, इन दोनों की तेज रफ्तार से चलने वाली लव स्टोरी को देखकर सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए. सलमान ईशान और माइशा को छेड़ते हुए बोले- ऐसा तो कभी नहीं देखा मैंने. सलमान मजाकिया अंदाज में बोलते हैं कि उन्होंने शो में लव स्टोरी तो बहुत देखी हैं, लेकिन वो लव स्टोरी या तो शो के अंत में शुरू होती हैं या शो के बीच से, लेकिन उन्होंने पहले ही हफ्ते में लव स्टोरी शुरू होते हुए नहीं देखी. 

एक- दूसरे संग cozy हुए ईशान- माइशा
हाल ही के एपिसोड में ईशान और माइशा शो में एक दूसरे संग कोजी हुए भी दिखाई दिए. ईशान और माइशा एक दूसरे संग रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों का रोमांस देखकर घरवालों भी खूब मजे लेते हैं. अब देखना होगा शो के आगे बढ़ने के साथ ईशान और माइशा का रिश्ता कितना गहरा होता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement