टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' हर दिन काफी दिलचस्प और नए मोड़ लेता नजर आ रहा है. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत अपने पति के साथ घर में आए हैं. इसके साथ ही 'बिग बॉस मराठी' के कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले भी घर में एंट्री ले चुके हैं. ये सभी वीआईपी मेंबर्स बनकर घर में आए हैं. सभी की एंट्री ने शो को ड्रामा और मसाला दिया है. अभिजीत, घरवालों संग 36 का आंकड़ा रखते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में अभिजीत ने रश्मि देसाई को 'बीबी हाउस की चुड़ैल' बताया.
यह हुआ पूरा मामला
एपिसोड में करण कुंद्रा, अभिजीत से कहते नजर आए कि उन्हें दूसरों की भी सुननी चाहिए और अपनी सोच को साफ रखना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति उनसे बात कर रहा है तो उन्हें उनपर गुस्सा करने की कहीं भी जरूरत नहीं है. बोलने से पहले उन्हें सोचने की जरूरत है, क्योंकि उनके शब्दों से कई लोगों को चोट पहुंचती है. यह सब कहकर जैसी ही करण वहां से जाने वाले होते हैं, अभिजीत कहते हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है?
अभिजीत, करण से पूछते हैं कि क्या रश्मि ने उनके बारे में उन्हें कुछ कहा है? ऐसे में अभिजीत को गुस्सा आ जाता है और वह रश्मि को 'चुड़ैल' कहते हैं. बेडरूम में शमिता शेट्टी अपने बाल ड्रायर से सुखा रही होती हैं, तभी वह अभिजीत को टोकती हैं और गुस्सा करती हैं. इसके बारे में शमिता, निशांत को बताती हैं और कहती हैं कि अभिजीत बहुत खराब शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
अभिजीत ने शमिता को कहा 'पैर की जूती', एग्रेसिव होने पर करण को सलमान की फटकार
इससे पहले राखी सावंत, अभिजीत से कहती हैं कि उन्हें रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी पर भरोसा नहीं करना है. इसके साथ ही राखी कहती हैं कि रश्मि कोई मौका नहीं छोड़ती हैं अभिजीत पर जुबानी हमला करने का. इसलिए उन्हें दोनों से ही बचकर रहना है.
aajtak.in