बिग बॉस 15 में एक बार फिर बड़ा इंटरेस्टिंग ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में टिकट-टू-फिनाले का फैसला अब घरवाले नहीं, बल्कि राजीव अदातिया करेंगे. बीते एपिसोड में राजीव ने शो में एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री की. राजीव की एंट्री से गेम पलटता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, शो में इस हफ्ते फैमिली वीक चल रहा है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए कंटेस्टेंट्स अपनी फैमिली से वीडियो कॉलिंग के जरिए ही कनेक्ट हो रहे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खा रहा.
- राखी ने उड़ाया शमिता का मजाक
राखी सावंत यूं तो इन दिनों शमिता शेट्टी की दोस्त बनी हुई हैं. लेकिन शमिता के पीठ पीछे राखी उनका मजाक उड़ाती हुई दिखाई दीं. दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में शमिता ने राखी को लाउड कहा था, जिसपर राखी ने शमिता की मिमिक्री करके उनका मजाक उड़ाया और कहा कि वो तो ऐसी ही रहेंगी.
- प्रतीक- शमिता से निशांत हुए नाराज
प्रतीक, निशांत और शमिता शो की शुरुआत से ही गेम में एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों की दोस्ती को काफी पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन हाल ही में शमिता ने कैप्टन बनने के बाद तेजस्वी को वीआईपी जोन से बाहर किया, जिसपर निशांत शमिता और प्रतीक से अब तक नाराज हैं, क्योंकि वो चाहते थे कि शमिता राखी को बाहर करें. निशांत बीते एपिसोड में शमिता और प्रतीक पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए.
- बिग बॉस में राजीव अदातिया की एंट्री
राजीव अदातिया ने एक बार फिर से बिग बॉस 15 में धमाकेदार एंट्री कर ली है. राजीव की एंट्री से कुछ घरवालों के चेहरे खुशी से खिल उठे तो कुछ दुखी नजर आए. राजीव को गेम में अहम जिम्मेदारी देकर भेजा गया है. अब टिकट-टू-फिनाले के अहम फैसले राजीव केरेंगे.
- राजीव ने खोले तेजस्वी के राज
राजीव ने घर में आकर रश्मि को बताया कि उमर के एलिमिनेट होने के 5 मिनट बाद ही किस तरह तेजस्वी उमर की बुराइयां करने लगी थीं. राजीव ने शमिता को भी बताया कि तेजस्वी उनके बारे में कितनी खराब और नेगेटिव बातें करती हैं, जिसे सुनकर शमिता उदास दिखीं.
- कंटेस्टेंट्स ने की घरवालों से बात
इस हफ्ते शो में फैमिली वीक चल रहा है. बीते दिन के एपिसोड में रश्मि देसाई, निशांत, शमिता शेट्टी और प्रतीक ने अपने घरवालों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की. फैमिली से बात करके सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे.
- मां से बात करके इमोशनल हुए प्रतीक
प्रतीक ने भी अपनी मां से बात की और मां से बात करके प्रतीक काफी इमोशनल हो गए. प्रतीक की मां ने उनके गेम की काफी तारीफ की और उन्हें एक विनर बताया. मां को देखकर प्रतीक खुश तो बहुत हुए लेकिन काफी इमोशनल भी दिखे और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
aajtak.in