बिग बॉस: सोनाली फोगाट ने गेम खेलना किया शुरू, राहुल वैद्य को किया मेन्युप्लेट

सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें सिर्फ एजाज खान ने सोनाली को सुरक्षित हुई, इससे वो उदास हो गई सोनाली इस बात से नाराज थीं कि राहुल ने उन्हें सुरक्षित नहीं किया. राहुल कहते हैं कि निक्की और अली मेरे दिमाग में थे. 

Advertisement
सोनाली फोगाट सोनाली फोगाट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट बिग बॉस के घर में आए अभी एक ही हफ्ता हुआ है. शुरू में वो थोड़ा चुपचाप सी नजर आईं. लेकिन अब धीरे-धीरे वो अपना स्टैंड लेती दिख रही हैं. एजाज खान संग उनकी बॉन्डिंग भी बनने लगी है. वहीं सोनाली की निक्की तंबोली संग भी तकरार देखने को मिल रही है. अब उनका गेम दिख रहा है.

Advertisement

सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें सिर्फ एजाज खान ने सोनाली को सुरक्षित क‍िया, इससे वो उदास हो गई सोनाली इस बात से नाराज थीं कि राहुल ने उन्हें सुरक्षित नहीं किया. राहुल कहते हैं कि निक्की और अली मेरे दिमाग में थे. सोनाली राहुल से गार्डन में बात करती हैं. वो राहुल को निक्की के खिलाफ जाने की कोशिश करती दिखी. सोनाली कहती हैं- उसी से मार खाएगा तू. तुम्हें निक्की को एविक्ट करना ही होगा अगर तुम गेम में आगे बढ़ना चाहते हो. वो तुम्हारे ऊपर पांव रखकर निकल जाएगी, देखना तुम.


देखें: आजतक LIVE TV  

निक्की संग हुई सोनाली की बहस
वहीं किचन में चॉपिंग करते समय निक्की कहती हैं कि जब से नए लोग आए हैं, गंदगी हो रही है. इस पर सोनाली नाराज हो जाती हैं, उनसे पूछती हैं तुम्हारा क्या मतलब है. फिर निक्की बोलती हैं, मैं आपकी बात नहीं कर रही, मैं राखी और अर्शी की बात कर रही हूं.  
 
बता दें कि इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट है. विकास गुप्ता ही अकेले इंसान हैं जो नॉमिनेशन से बच गए हैं, क्योंकि वो घर के कैप्टन हैं. ऐसा अली गोनी और निक्की तंबोली के नियम उल्लंघन करने की वजह से हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement