एक्टर निशांत मलकानी और एक्ट्रेस कविता कौशिक बिग बॉस 14 के घर से बाहर हो गए हैं. घर से बाहर होने के बाद निशांत के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया. निशांत के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- आपको क्या लगता है जो #BB house में हुआ वो सही हुआ? इस पोस्ट में निशांत ने कई सारे हैशटेग का इस्तेमाल किया है. इन हैशटेग से ये हिंट मिल रहा है कि शायद निशांत अभी भी बिग बॉस का हिस्सा हैं.
वीडियो में निशांत ने कहा ये
वीडियो में निशांत बोल रहे हैं- इस हफ्ते बिग बॉस के घर में जो मेरे साथ हुआ, मुझे जो कहा गया. उसके लिए मेरा सिर्फ एक जवाब है-चमक सबको नजर आती है. पर अंधेरा वो कई नहीं देख पाता. #NMalBB14 #TeamNishant #BBlikeABoss #BB14 #AbScenePaltega #BiggBoss14 #Colors #BiggBoss #BiggBoss2020 #TeamNishant #NishantInBB #NishantInBB14.
एक्टर ने NishantInBB और NishantInBB14 हैशटेग का इस्तेमाल किया है. यहां तक कि घर से बाहर होने के बाद भी निशांत का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी टीम ही हैंडल कर रही है. उनके बायो में अभी भी वोटिंग लिंक शो कर रहा है.
फिर पलटेगा सीन
मालूम हो कि 4 नवंबर को शो में सीन पलटने वाला है. जैस्मिन भसीन के दोस्त अली गोनी शो में एंट्री लेने वाले हैं. इसी बीच ऐसी खबरें हैं बिग बॉस एविक्टेड कंटेस्टेंट्स फिर से बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. ट्विस्ट ये है कि अली के साथ एविक्टेड सदस्य सारा गुरपाल, निशांत और कविता की भी एंट्री होगी. निशांत को घरवालों ने और कविता को ऑडियंस ने शो से बेघर किया था. इस वक्त कविता और निशांत के सीक्रेट रूम में होने की खबरें हैं.
aajtak.in