अली के बर्ताव से भड़के कविता कौशिक के पति, कहा- उसके दिमाग में दिक्कत है

रोनित ने बताया कि जब उन्होंने प्रोमो देखा तो वह काफी डिस्टर्ब हो गए. लेकिन जिस तरह कविता चीजों को संभाल रही थीं और मैनेज कर रही थीं उससे उन्हें काफी फक्र महसूस हुआ.

Advertisement
कविता कौशिक कविता कौशिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

बिग बॉस हाउस के भीतर हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक और अली गोनी की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. कविता कौशिक घर की कप्तान थीं और उन्हें अनुशासनहीनता करने वाले सदस्यों को दंडित करने का टास्क दिया गया था. इसी टास्क के दौरान कविता और अली की भिड़ंत हो गई और अली काफी एग्रेसिव हो गए. 

एक तरफ जहां कविता ने खुद को अली की बाप बता दिया वहीं अली भी इसके बाद अपना आपा खोते नजर आए. उन्होंने भी कविता कौशिक को काफी कुछ कह डाला जिसके बाद अब कविता के पति रोनित बिस्वास ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोनित ने अली द्वारा किए गए फिजिकल वॉयलेंस के बारे में कहा कि उन्हें इन चीजों को लिए शो में नहीं लाया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

रोनित ने कहा ये

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में रोनित ने कहा कि उन्हें लगता है मेकर्स को इस बारे में सख्त एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत दुख हुआ और मैं रोया क्योंकि हमें इन चीजों के लिए साइन नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को चोट पहुंची है या मैंने किसी को चोट पहुंचा दी है तो मैं जाकर उससे माफी मांगूंगा और मैं तब अपना गुस्सा भूल जाऊंगा."

रोनित ने बताया कि जब उन्होंने प्रोमो देखा तो वह काफी डिस्टर्ब हो गए. लेकिन जिस तरह कविता चीजों को संभाल रही थीं और मैनेज कर रही थीं उससे उन्हें काफी फक्र महसूस हुआ. रोनित ने कहा कि उनकी मायूसी गायब सी हो गई और उन्होंने सोचा कि आप इस लड़की को चाहे जितना टारगेट कर लीजिए. वो झुकने वाली नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement