Bigg Boss में जब मधुरिमा ने की थी विशाल की पिटाई, मेकर्स ने शेयर किया Video, लिखा- आज भी किचन में गूंजती है...

बिग बॉस के मेकर्स ये दावा कर रहे हैं कि 16वां सीजन पहले से भी ज्यादा विवादों वाला रहने वाला है. बिग बॉस ने इस झगड़े के वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मधुरिमा ने विशाल को इतनी जोर से मारा कि फ्राय पैन का हैंडल ही टूट गया. बिग बॉस ने इस झगड़े को यादगार बताया है.

Advertisement
मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के प्रीमियर डेट का एलान हो गया है. मोगैम्बो बने सलमान खान 1 अक्टूबर से कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आएंगे. जहां एक ओर खिलाड़ियों के चेहरे पर से पर्दा उठेगा. नई-नई कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिलेंगी. वहीं शो के पुराने किस्से भी रह रहकर याद आएंगे. हम ही क्या खुद बिग बॉस को पुराने झगड़े याद आ रहे हैं. इसी के साथ बिग बॉस के मेकर्स ये भी दावा कर रहे हैं कि इस बार का सीजन उससे भी ज्यादा विवादों वाला रहने वाला है. 

Advertisement

बिग बॉस को याद आया 13वां सीजन
टीवी के विवादित कपल माने जाने वाले मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की लव स्टोरी उन दिनों काफी चर्चा में थी. एक झगड़े के बाद मधुरिमा ने विशाल को फ्राय पैन से भी मारा था. ये कांड उस वक्त काफी चर्चा में आया था. हालांकि विशाल ने भी मधुरिमा पर पानी फेंका था, लेकिन आलोचना का शिकार मधुरिमा ही हुई थीं. 

बिग बॉस ने इस झगड़े के वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मधुरिमा ने विशाल को इतनी जोर से मारा कि फ्राय पैन का हैंडल ही टूट गया. वहीं विशाल ने भी मधु पर पानी गिराया. किचन से लेकर हॉल तक हुए इस पूरे ड्रामे में दोनों एक दूसरे पर वार पलटवार करते रहे. बिग बॉस ने इस वीडियो को शेयर कर कहा- एक किस्सा जिसकी आवाज, आज तक गूंजती है बिग बॉस के किचन में. 

Advertisement


ये झगड़ा उस वक्त काफी वायरल हुआ था. दोनों एक दूसरे से चंद्रकांता सीरियल के सेट पर मिले थे. वहां से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. दोनों ने साथ में ही इस शो में एंट्री ली थी. लेकिन बिग बॉस के दौरान उनके रिश्तों की खटास और बढ़ती ही गई. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक्ट्रेस ने इसके बाद कहा था कि वो डिप्रेशन में आ गई थीं. उन्होंने कलर्स से वापस इस वीडियो को ना दिखाने की मांग भी की थी. 

ये ट्रेलर दिखा कर मेकर्स ने साबित कर दिया है कि आने वाला सीजन और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. मुमकिन है कि शो में और भी ज्यादा लड़ाई-झगड़े देखने को मिलेंगे. फैंस भी मेकर्स की इस बात से बहुत रिलेट करते हैं. उन्होंने भी कमेंट कर इस सीन को एपिक बताया और कहा- ये सीजन और इसके कंटेस्टेंट सबसे मजेदार थे. इस सीजन के सभी लोग सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए हैं. 

बात करें बिग बॉस की तो ये रिएलिटी शो एक अक्टूबर से एयर होगा. इसी प्रीमियर वाले दिन कंटेस्टेंट के नाम भी रिवील किए जाएंगे. शो कलर्स पर रात 9:30 से एयर होगा. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया था, जहां सलमान खान मोगैम्बो के गेट अप में नजर आए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement