बिग बॉस में देवोलीना ने खोला बॉयफ्रेंड का राज, क्या एक्ट्रेस की मां को है दिक्कत?

देवोलीना की मां ने कहा- देवोलीना के रिलेशनशिप को लेकर मुझे कोई आईडिया नहीं है. वो हर किसी को फ्रेंड की तरह ट्रीट करती है. तो मुझे नहीं पता कि वो किसके बारे में बात कर रही है.

Advertisement
देवोलीना देवोलीना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों बिग बॉस 14 में नजर आ रही हैं. शो में वो एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर गई हैं. हाल ही में शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की. राखी सावंत से बातचीत के दौरान देवोलीना ने बताया कि उनका एक बॉयफ्रेंड है. अब एक्ट्रेस की मां ने इस पर रिएक्ट किया है. 

देवोलीना की मां ने किया रिएक्ट

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में देवोलीना की मां ने कहा- देवोलीना के रिलेशनशिप को लेकर मुझे कोई आईडिया नहीं है. वो हर किसी को फ्रेंड की तरह ट्रीट करती है. तो मुझे नहीं पता कि वो किसके बारे में बात कर रही है. हो सकता है कि वो घर से बाहर आने के बाद मुझे सरप्राइज देना चाहती हो. इन दिनों में गुवाहाटी में हूं. तो अगर वो मुझे इसके बारे में बताने का प्लान कर रही है और मेरी राय लेना चाहती है तो इसके लिए मुझे मुंबई आना पड़ेगा, बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए. उसके बाद डिसाइड करूंगी.


देखें: आजतक LIVE TV  

जब उनसे पूछा गया कि क्या देवोलीना के शो में अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करने से उन्हें कोई दिक्कत है? इस पर उन्होंने कह- मुझे कोई एतराज नहीं.
 
देवोलीना के गेम शो के बारें में उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वो इस साल बेहतर गेम खेल रही है. पिछले साल उन्हें पीठ में इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था. इस साल वो बहुत अच्छा कर रही है. 

Advertisement

बता दें कि देवोलीना ने बिग बॉस 13 में भी एंट्री ली थी. लेकिन शो में वो ज्यादा समय तक रह नहीं पाईं. उन्हें शो छोड़कर बीच में ही जाना पड़ा. उन्हें बैक इंजरी की शिकायत हो गई थी. इस बार वो थोड़े समय के लिए ही शो में आई हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement