बिग बॉस: घर में हुई अली गोनी की एंट्री, एजाज पर फूटा पवित्रा का गुस्सा

पव‍ित्रा और एजाज के बीच कई बार बहस होती है. पव‍ित्रा घर के काम अपनी मर्जी से करती हैं जब टोकते हुए एजाज कहते हैं कि तुम जब कैप्टन बन जाएगी तो ये सब करना. इसपर पव‍ित्रा उनपर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कुछ नहीं बोले. वे एजाज को एहसान फरामोश और गिरगिट कहती हैं.

Advertisement
अली गोनी, पव‍ित्रा पुन‍िया अली गोनी, पव‍ित्रा पुन‍िया

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • एजाज-पव‍ि‍त्रा में जमकर हुई बहस
  • नए सदस्य अली गोनी की घर में एंट्री
  • कैंप्टेंसी की रेस से न‍िकले ये कंटेस्टेंट्स

शो की शुरुआत निक्की और पव‍ित्रा के बीच मॉर्न‍िंग गॉस‍िप से होती है. वहीं निक्की, रेड जोन में उनसे नाराज बैठे राहुल वैद्य से झगड़ा सुलझाने जाती हैं, लेक‍िन राहुल नहीं मानते और कहते हैं कि निक्की को देखकर उन्हें गुस्सा आता है. निक्की बहुत कहती हैं कि आगे और भी चीजें होंगी, टकराव होंगे तो इन बातों को दिल पर ना ले. पर राहुल उनसे बात नहीं करना चाहते और कहते हैं कि जो हुआ उन सब को भुलाने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए. 

Advertisement

वहीं दूसरी ओर एजाज के शोल्डर में इस वक्त इंजूरी है. वे अभ‍िनव को अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताते हैं. इन सबके बीच एजाज और पव‍ित्रा में काफी बहसबाजी भी होती है. पव‍ित्रा पिछले दिन नॉमिनेशन को लेकर एजाज के बर्ताव से नाराज हैं. होता यूं है क‍ि पव‍ित्रा घर के काम अपनी मर्जी से करती हैं जब टोकते हुए एजाज कहते हैं कि तुम जब कैप्टन बन जाओगी तो ये सब करना. इसपर पव‍ित्रा उनपर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कुछ नहीं बोले. वे एजाज को एहसान फरामोश और गिरगिट कहती हैं. वे एजाज पर काफी नाराज होती हैं, रोते हुए भड़ास निकालती हैं और अपना आपा खो देती हैं.

बिग बॉस के घर के आए नए सदस्य

घर में अचानक कंटेस्टेंट्स को फोन मिलता है. फोन की घंटी बजती है और फिर आते हैं अली गोनी. अली को देख जैस्मिन इमोशनल हो  जाती हैं. ट्व‍िस्ट तब आता है जब बिग बॉस कहते हैं अली घर के नए सदस्य हैं. क्योंकि ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया इसल‍िए वे कुछ दिन घर के दूसरे हिस्से में रहेंगे. दोनों फोन पर बात करते हैं और अली, जैस्मिन की हिम्मत बढ़ाते हैं. बिग बॉस की तरफ से ये भी बताया जाता है कि जैस्मिन आज के सभी कार्य और सभी फैसले, अली के अनुसार करेंगी.     

Advertisement

 

कैप्टेंसी की रेस में बचे ये सदस्य 

बिग बॉस की ओर से कंटेस्टेंट्स को सोलर सिस्टम टास्क दिया गया है. इस टास्क में ग्रीन जोन के कंटेस्टेंट्स प्लेनेट्स बनकर एक ऑरबिट में घूमते हैं. वहीं रेड जोन के कंटेस्टेंट्स गेम का बारी-बारी से संचालन करते हैं. इस गेम में सबसे पहले निक्की तंबोली, फिर जान कुमार सानू, शार्दुल पंड‍ित और अभ‍िनव शुक्ला बाहर हो जाते हैं. गेम के आख‍िर में जैस्मिन और पव‍ित्रा बचती हैं. अब गुरुवार के शो में ये पता चलेगा कि कौन इस खेल में बचता है और घर का नया कैप्टन बनता है.   
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement