बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस की गर्लफ्रेंड को पसंद है उनकी संस्कारी प्लेबॉय छवि

पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा इस लव ट्रायएंगल को खूब पसंद कर रही हैं. आकांक्षा पुरी ने पारस के शो जीतने की उम्मीद जताई है. आकांक्षा पुरी ने कहा कि पारस की संस्कारी वाली इमेज हमें बहुत पसंद आ रही है.

Advertisement
पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के साथ केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा इस लव ट्रायएंगल को खूब पसंद कर रही हैं. आकांक्षा पुरी ने पारस के शो जीतने की उम्मीद जताई है. आकांक्षा ने कहा कि पारस की संस्कारी वाली इमेज हमें बहुत पसंद आ रही है.

Advertisement

आकांक्षा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, मैंने बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो देखा है. इसमें शहनाज और माहिरा शर्मा पारस के लिए लड़ाई कर रहे हैं. मेरी हंसी नहीं रुक रही है. पारस शो में बहुत अच्छा कर रहा है. अगर वह दो लोगों का शो से ध्यान हटा सकता है और लड़ाई करवा सकता है, तो मैं यह कह सकती हूं वह इस शो का असली विजेता है. मैं पारस को शो में देखकर बहुत खुश हूं.

आकांक्षा से जब पूछा कि क्या पारस को अन्य महिलाओं के साथ देखकर उन्हें ईर्ष्या होती है तो आकांक्षा ने कहा, मैं पारस के साथ पिछले ढाई साल से रिलेशनशिप में हूं और हम परिपक्व व्यक्ति हैं. हम कोई टीनेजर नहीं हैं जो ये सब देखकर परेशान हों. मैं उसकी ताकत बनना चाहती हूं न कि कमजोरी. मुझे पता है कि पारस मेरा है और मुझे कुछ भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement

विघ्नहर्ता गणेश की एक्ट्रेस आकांक्षा ने कहा कि पारस दो रिएलिटी शो कर चुका है और वह अपना गेम अच्छे से खेल रहा है. पारस को शो का ऑफर जून में आया था और तब से हम अलग और मुश्किल हालात के बारे में चर्चा कर रहे थे. उसने बिग बॉस के सभी सीजन को देखा है और वह सभी दांव-पेच जानता है. जब भी मैं बिग बॉस 13 देखती हूं, एक घंटे में हम पारस को कई बार देखते हैं जिससे साबित होता है कि वह घर में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस प्रोमो से लेकर, अनकट वर्जन तक पारस दिखता है. वह सबका मनोरंजन करता है. कोई पारस को संत की तरह नहीं देखना चाहता. हर कोई उसे वैसे ही देखना चाहता है जैसे वो अभी हैं. पारस शो का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement