बिग बॉस फेम सबा खान का एक्टिंग डेब्यू, मनीष गोपलानी संग ऑनस्क्रीन बनी जोड़ी

मनीष गोपलानी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फिर से एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ आ रहे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'जट्ट यमला', जिसमें वह एक पंजाबी मुंडे के रूप में नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी जोड़ी जमी है, बिग बॉस सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली सबा खान के साथ.

Advertisement
सबा खान सबा खान

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

सीरियल 'थपकी प्यार की' में बिहान किरदार से फेमस होने वाले मनीष गोपलानी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फिर से एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ आ रहे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'जट्ट यमला', जिसमें वह एक पंजाबी मुंडे के रूप में नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी जोड़ी जमी है, बिग बॉस सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली सबा खान के साथ. आज तक के साथ बातचीत में मनीष गोपलानी ने बताया की उनको यह म्यूजिक वीडियो उनके ठेठ देसी लुक की वजह से मिला.

Advertisement

मनीष ने शेयर किया म्यूजिक वीडियो एक्सपीरियंस
अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "म्यूजिक वीडियो बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही शानदार निकल कर आया है. जब मैंने यह गाना पहली बार सुना तो मेरा दिल आ गया था इस गाने पर और मैंने हमारे फोटोफिट म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर, सुरेश सर से भी कहा था की यह गाना मुझे ही करना है. उन्होंने भी यही कहा की जब उन्होंने यह गाना सुना तो उनके दिमाग में मेरा ही चेहरा दिखा, क्योंकि उन्हें प्रॉपर ठेठ देसी मुंडा चाहिए था. कुछ मेरा लुक भी कुछ वैसा ही था. मैं इससे पहले भी उनके साथ काम कर चूका हूं 'प्रेम दीवानी' गाने में. उन्होंने हां कर दी और फिर हम चंडीगढ़ पहुंचे मोहाली में शूट करने के लिए. जो हमारे डायरेक्टर कोरियोग्राफर हैं विश्वमित्र, उन्होंने बहुत मेहनत की इस गाने को खूबसूरत बनाने में, लेकिन उन्होंने मुझे 100 प्रतिशत लिबर्टी दी की मैं जो चाहूं वह कर सकता हूं तो वह एक अलग ही मजा था. ऊपर से लोकेशन इतनी खूबसूरत थी की आपको टिपिकल पिंड वाली फीलिंग देती है. इतने साल शहरों में रहने के बाद जब आप किसी गांव में जाते हो जहां चारों तरफ खेत खलियान हों तो बहुत मैजिकल एक्सपीरियंस होता है. यह शूट हमने लगभग एक महीने पहले ही किया है, अप्रैल के पहले हफ्ते में, तब तक ये लॉकडाउन लगा नहीं था."

Advertisement

आने वाले प्रोजेक्ट्स की बारे में दी जानकारी
साथ ही उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा, "बहुत सारी चीजें हैं जो पाइपलाइन में हैं, लेकिन कोविड की सेकंड वेव की वजह से पोस्टपोन हो गई हैं. जैसे ही यह लॉकडाउन खुलता है या फिर शूटिंग को रिलीफ मिलता है तो बहुत सारी न्यूज है जो मैं बहुत जल्द अपने फैन्स के साथ शेयर करूंगा."

अरबाज की गर्लफ्रेंड संग शहनाज के भाई ने किया बाथटब में डांस, वीडियो वायरल 

सबा खान ने किया एक्टिंग डेब्यू
'बिग बॉस 12' में आम प्रतियोगी के रूप में एंट्री करने वाली सबा खान 'जट्ट यमला' म्यूजिक वीडियो से एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. आजतक के साथ बातचीत में उन्होंने बताया की वह मनीष गोपलानी से पहली बार इस म्यूजिक वीडियो के दौरान मिली, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास ही नहीं हुआ. अपने एक्सपीरिएंस को बताते हुए उन्होंने कहा, "मेरा म्यूजिक वीडियो का एक्सपीरिएंस बहुत ही उम्दा रहा. मुझे याद है जब मैं सुरेश सर से मिली थी तब उन्होंने मुझे काफी सारे गाने सुनाए थे जो मुझे काफी अच्छे लगे, लेकिन मैंने जट्ट यमला को पसंद किया, क्योंकि मुझे इस गाने में कुछ खास बात लगी. शूटिंग का एक्सपीरिएंस भी बहुत अच्छा रहा, सारे टीम मेंबर्स बहुत अच्छे थे. हमारा शूट चंडीगढ़ में हुआ था. बहुत ही प्यारा और खूबसूरत सेट बनाया था. मुझे याद है हमारे सेट के पीछे बहुत बड़ा खेत भी था और एक गुरुद्वारा भी था, ओवरऑल बहुत ही खूबसूरत लोकेशन थी. हम सबको बहुत मजा आया. मैं और मनीष पहली बार एक दूसरे से मिले थे और उसी वक्त मुझे पता चला की वह भी जयपुर से हैं. यह सुनकर मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि वह मेरे यहां से था तो एक अपनी वाली फीलिंग आती है. हमलोग शूट से एक दिन पहले वहां पहुंच गए थे तो हम दोनों ने मिलकर चंडीगढ़ एक्स्प्लोर किया शॉपिंग भी की. उससे मेरे और मनीष की बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई. वह बहुत डाउन टू अर्थ पर्सन हैं. हमारी बॉन्डिंग जो बनी वह शूट के दौरान काम आई और हमने एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट भी किया.

Advertisement

जल्द आएगा शो अनुपमां के ऑनस्क्रीन बेटे पारस कलनावत का नया म्यूजिक वीडियो, पूरी की शूटिंग 

सबा ने की नए प्रोजेक्ट्स पर बात
साथ उन्होंने कहा कि और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं जो बहुत जल्द आप सभी के सामने आएंगे. मेरा एक और गाना ऑलमोस्ट रेडी है, वह मैंने उमर रियाज़ के साथ किया है. वह भी बहुत ही खूबसूरत सॉन्ग है जो बहुत जल्दी रिलीज होने वाला है. इसके अलावा दो-तीन और म्यूजिक वीडियोज हैं, जिनका शूट होना अभी बाकी है. वैसे उनका शूट भी हो जाता, लेकिन इस कोरोना के चलते हमने थोड़ा पोस्टपोन किया है. बस उम्मीद है की यह सिचुएशन जल्दी से ठीक हो जाए."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement