खतरों के खिलाड़ी शो में टॉप थ्री में अपनी पोजिशन हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अब पार्टनर नील के साथ बिग बॉस हाउस में एंट्री ले चुकी हैं. इस बातचीत में ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें शो कैसे मिला और नील के साथ उनकी गेम की क्या स्ट्रैटेजी रहेगी.
शो में एंट्री से पहले ऐश्वर्या काफी नर्वस थीं. ऐश्वर्या कहती हैं, काश बिग बॉस का नाम लॉकडाउन थ्री जैसा कुछ होता है. मैं फिलहाल शो को लेकर नर्वस ज्यादा हो रही हूं. अंदर जाकर कई लोग बदल जाते हैं. पता नहीं कौन कब फ्लिप मारेगा. बाकि कंटेस्टेंट शायद प्लान कर एंट्री लेंगे, मैंने तो कुछ भी नहीं सोचा है.
हालांकि अपनी इमेज को लेकर कॉन्फिडेंट ऐश्वर्या बताती हैं, मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि मुझमें दिखावटीपन जरा सी भी नहीं है. अगर मुझे रोना आएगा, तो बेशक रोऊंगी, गुस्सा आएगा, तो चिल्लाऊंगी भी.. मैं अपने इमोशन को खुलकर एक्स्प्रेस करूंगा. मैं इस टेंशन में तो बिलकुल भी नहीं रहूंगी कि पता नहीं लोग क्या सोचेंगे. अगर यही सोचते बैठूं, तो फिर मैं इस शो में हिस्सा ले ही क्यों रही हूं. मैं अच्छी इमेज बनाकर बाहर ही रुक जाती हूं. एक एक्टर हूं, तो इमेज पॉजिटिव ही बननी चाहिए, ऐसी सोच वाले तो बिग बॉस न ही जाएं, बेहतर है. मैं नॉर्मल जिंदगी में स्ट्रेट फॉरवर्ड...स्ट्रॉन्ग हूं और वहां भी ऐसे ही रहने वाली हूं.
खतरों के खिलाड़ी की कोई सीख इस गेम शो में काम आने वाली है. जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं, हर रिएलिटी शो का अपना फ्लेवर होता है. खतरों के खिलाड़ी बिग बॉस नहीं बन सकता है. हां, उसके कुछ एलीमेंट्स जरूर होंगे. हां, मैं अब खुद को रिएलिटी शो के लिए तैयार मानती हूं. वहां जो भी हुआ है, जब कोई जानता है. यहां बस चौबीस घंटे कैमरा लगे होंगे, और वहां शूट खत्म होते ही हम अपनी लाइफ में आ जाते थे.
पति के साथ एंट्री का मतलब दर्शकों को मिलेगी मनोरंजन की डबल डोज
नील के साथ एंट्री पर ऐश्वर्या कहती हैं, फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. मैं नील के सामने बच्ची बन जाती हूं. हालांकि डर भी है कि लोगों को मेरी यही आदत पसंद नहीं आए. पर मैं अगर उनकी सोचने लग जाऊं, तो गेम शो एंजॉय ही नहीं कर पाऊंगी. साथ ही ऐश्वर्या इस बात का भी खुलासा करती हैं कि उन्हें शो सबसे पहले ऑफर हुआ था. ऐश्वर्या बताती हैं, मुझे नील से पहले ये शो ऑफर हुआ था. खतरों के खिलाड़ी के दौरान ही ऑफर हो चुका था. तब मैंने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं था. उस वक्त मेरा पूरा फोकस खतरों के खिलाड़ी ही था. यहां आने के बाद मैं और नील शूट पर चले गए थे. हमने बिग बॉस को हां बोलने में काफी वक्त लिया था.
नील और अपनी जुगलंबदी पर ऐश्वर्या कहती हैं, मैं और नील बहुत ही कंपीटेटिव हैं. ऐसा बिलकुल भी नही होगा कि मेरा पति है, तो मैं महान बनकर उसे जीतने दूं. कंपीटिशन के दौरान मैं हमेशा से जीतना पसंद करती हूं. ऐसा ही नील के साथ भी है. उन्हें भी हारना पसंद नहीं है. हम दोनों ही अलग-अलग पर्सनैलिटी और आर्टिस्ट्स हैं. इस चीज के साथ ही एंट्री ले रहे हैं. मुझे इस बात का भी अंदाजा है कि मेरी और नील की लड़ाईयां भी होंगी. अब घर की चीजें बाहर आएंगी. हालांकि हम दोनों ही मैच्यॉर हैं और चीजों को हैंडल कर लेंगे. लेकिन हम चौबीसों घंटे लवी-डवी कपल बनकर तो नहीं रह सकते हैं न. कितने वक्त तक फेक बने रहेंगे, कभी न कभी रियल और ऑर्गैनिक चीजें तो लोगों के सामने आएंगी ही.
नेहा वर्मा