भाबीजी घर पर हैं का प्रोमो, अनीता भाभी के रोल में दिखीं नेहा पेंडसे

प्रोमो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- क्योंकि अब भाभीजी घर पर हैं. थैंक्यू मुझे कंसीडर करने के लिए. इस रोल कोस्टर राइड का मजा लेने के लिए तैयार. प्रोमो में नेहा रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. अनीता के लुक में स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
अनीता भाभी के लुक में नेहा अनीता भाभी के लुक में नेहा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

एक्टर नेहा पेंडसे टीवी के फेमस शो भाबीजी घर पर हैं में नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो भी अब सामने आ गया है. प्रोमो में नेहा पेंडसे अनीता भाभी के लुक में नजर आ रही हैं. नेहा से पहले सौम्या टंडन अनीता भाभी के किरदार में थीं. लेकिन उन्होंने अगस्त 2020 में शो छोड़ दिया था. तब से ही सीरियल की कहानी में अनीता भाभी का किरदार नज़र नहीं आया है. कहानी में दिखाया जा रहा है की अनीता भाभी अपने मायके गई हुईं हैं. अब नेहा पेंडसे अनीता के रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

प्रोमो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- क्योंकि अब भाभीजी घर पर हैं. थैंक्यू मुझे कंसीडर करने के लिए. इस रोल कोस्टर राइड का मजा लेने के लिए तैयार. प्रोमो में नेहा रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. अनीता के लुक में स्टनिंग लग रही हैं.


देखें: आजतक LIVE TV  

शो को लेकर एक्साइटेड हैं नेहा
आजतक के साथ ख़ास बातचीत में नेहा पेंडसे ने कहा था, "मैं सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की बहुत बड़ी फैन हूं और इसका हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी भी है. एक तो ये शो अपने आपमें आइकॉनिक है और दूसरा ये कि इन्हीं प्रोड्यूसर का मैंने एक और शो किया हुआ है जिसका नाम था 'मे आई कम इन मैडम'. उस वक़्त भी मैं ये शो देखा करती थी. प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर सभी जान पहचान के हैं. एक्टर्स भी काफी हद तक जान पहचान के हैं."

Advertisement

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किसी किरदार को रिप्लेस करने में एक कलाकार को क्यों डर लगता है. उन्होंने कहा था, "डर तो है ही और ये डर हर कलाकार को होता है. हम बहुत मेहनत करते हैं और पूरी कोशिश करते हैं कि दर्शक हमें स्वीकार कर लें. मैं भी बहुत कोशिश करने वाली हूं और कम्पेरिज़न होने वाले हैं ये मानसिकता पहले ही मैंने अपने दिमाग में रखी हुई है. इसके लिए मैंने अपने आपको पूरी तरह तैयार कर लिया है."
 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement