अविनेश रेखी और अनीता राज ने किया 'छोटी सरदारनी' शो क्विट, यह है वजह

सूत्र का कहना है कि इस महीने के आखिर में शो में लीप दिखाया जाएगा. प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह और प्रदीप कुमार हर तरह से मेहनत कर रहे हैं. वह दर्शकों को नई स्टोरीलाइन दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि आने वाली स्टोरी ऐसी हो, जिसमें दर्शक खुद को कनेक्टेड महसूस करें.

Advertisement
अविनेश रेखी, अनीता राज अविनेश रेखी, अनीता राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • 'छोटी सरदारनी' में आने वाला है ट्विस्ट
  • अविनेश रेखी और अनीता राज ने शो किया क्विट
  • मेकर्स स्टोरीलाइन पर कर रहे काम

टीवी के पॉपुलर शो 'छोटी सरदारनी' में 20 साल का लीप आने वाला है. फैन्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कहा जा रहा है कि पुरानी कास्ट काफी मजबूती के साथ शफल की जाएगी. शो में निम्रित कौर, मेहर का किरदार निभाती हैं, लेकिन वह अब बेटी सहर का किरदार निभाती नजर आएंगी. 20 साल के लीप में शो में सहर काफी बड़ी नजर आएंगी. बता दें कि इस समय सहर का किरदार केवीना ताक निभा रही हैं. वहीं, अविनेश रेखी और अनीता राज भी शो को क्विट कर रहे हैं. 

Advertisement

स्टोरीलाइन को लेकर मेकर्स कर रहे काम
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सूत्र का कहना है कि इस महीने के आखिर में शो में लीप दिखाया जाएगा. प्रोड्यूसर राजेश राम सिंह और प्रदीप कुमार हर तरह से मेहनत कर रहे हैं. वह दर्शकों को नई स्टोरीलाइन दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि आने वाली स्टोरी ऐसी हो, जिसमें दर्शक खुद को कनेक्टेड महसूस करें. इसके अलावा मेकर्स ने विभा छिब्बर को भी कास्ट करने का फैसला लिया है. यह एक पावरफुल पॉलिटीशियन का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह शो में लीप आने से पहले एंट्री लेंगी. 

अविनेश कर रहे शो क्विट
इसके अलावा सूत्र का यह भी कहना है कि मेकर्स मेल लीड रोल को लेकर काफी परेशान हैं. उन्होंने अभी तक किसी का भी नाम फाइनल नहीं किया है. यह सहर के अपोजिट नजर आएगा. परम सिंह गिल का किरदार शहजादा धामी निभाएंगे. अविनेश रेखी के शो को क्विट करने के बारे में सूत्र ने कहा कि निम्रित के पिता का किरदार निभाने को लेकर अविनेश आरामदायक महसूस नहीं कर रहे थे. इसलिए लीप के बाद यह शो का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा मेकर्स अनीता राज के बाहर होने को लेकर भी प्लॉट पर काम कर रहे हैं. 

Advertisement

कोरोना की वजह से विभा छिब्बर ने छोड़ा छोटी सरदारनी? एक्ट्रेस ने बताया

बता दें कि 'छोटी सरदारनी' में शो में पांच साल का लीप आया था. इस दौरान भी कुछ किरदारों में बदलाव किए गए थे. पुनीत इस्सर और रिंकू धवन ने भी पिछले महीने ही कास्ट को ज्वॉइन किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement