हिमांशी ने ईद पर पहना ट्रैडिशनल आउटफिट, गर्लफ्रेंड के लुक पर फिदा हुए आसिम

आसिम ने हिमांशी के ईद लुक की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. आसिम को हिमांशी का ये ट्रैडिशनल लुक इस कदर पसंद आया कि वे इसे शेयर किए बिना रह नहीं पाए.

Advertisement
हिमांशी-आसिम हिमांशी-आसिम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

बिग बॉस 13 के फेमस कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है. इस बीच देश में लगे लॉकडाउन की वजह से दोनों एक-दूसरे से दूर हो गए हैं. आसिम और हिमांशी मिल नहीं पाते हैं, दोनों अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं.

आसिम ने शेयर की हिमांशी की फोटो
इस बीच आसिम रियाज और हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर साथ में क्लिक की गई तस्वीरें शेयर करते हैं. अब आसिम ने हिमांशी के ईद लुक की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. आसिम को हिमांशी का ये ट्रैडिशनल लुक इस कदर पसंद आया कि वे इसे शेयर किए बिना रह नहीं पाए. हालांकि आसिम ने फोटो शेयर करते हुए कुछ लिखा नहीं है. लेकिन उनके फैंस तो समझ गए कि गर्लफ्रेंड हिमांशी के ईद लुक पर आसिम पूरी तरह से फिदा हो गए हैं.

Advertisement

Ramayan 25th May Update: शूर्पणखा का दुख सुन क्रोध‍ित हुए रावण, मारीच संग सीता हरण को निकले

इन तस्वीरों में हिमांशी काफी स्टनिंग लगीं. हिमांशी ने अपने इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. वे ग्रीन और ऑरेंज कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने हैवी ईयरिंग्स और टीका भी पहना है. हिमांशी के इस लुक की तारीफ फैंस भी कर रहे हैं. अपनी ये तस्वीरें शेयर करते हुए हिमांशी ने फैंस को ईद की बधाई दी है.

जब 33 साल की उम्र में अनुपम खेर ने निभाया अनिल-ऋषि कपूर के दादा का रोल

बता दें, बिग बॉस 13 में आसिम-हिमांशी ने अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों साथ में परफेक्ट कपल नजर आते हैं. आसिम ने रियलिटी शो में हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज दिया था. हालांकि तब हिमांशी ने उनके इस प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement