अश्नीर ग्रोवर ने शार्क टैंक शो देखना छोड़ा, बोले- मैंने सोनी चैनल को करोड़ों का फायदा कराया

पहले सीजन में अश्नीर ग्रोवर की पर्सनैलिटी पर हर कोई फिदा हुआ था. कुछ फैन्स इनके चाहने वाले बने थे तो कुछ यूजर्स के निशाने पर आए थे. लेकिन अश्नीर का बेबाक अंदाज हर किसी को पसंद आया था. इस सीजन अश्नीर शो का हिस्सा नहीं बने हैं, जिसका उन्हें एक पर्सेंट भी मलाल नहीं.

Advertisement
अश्नीर ग्रोवर अश्नीर ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

टेलीविजन की दुनिया में अगर किसी शो ने पहले ही सीजन से अपनी पकड़ को मजबूत बनाया है तो वह कोई और नहीं, बल्कि 'शार्क टैंक इंडिया' है. इस शो ने सोनी चैनल को करोड़ों का बिजनेस दिया है. पहले सीजन में जितने भी जजेज इस शो के थे, खूब लाइमलाइट में रहे थे. इनकी संपत्ति से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई खबरें सुर्खियों में रही थीं.

Advertisement

इस बार शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ है. और यह पहले सीजन से भी ज्यादा चर्चा में आया हुआ है. आए भी क्यों न, इस बार अश्नीर ग्रोवर 'शार्क' बनकर शो में नजर नहीं आ रहे हैं. इन्हें अमित जैन ने रिप्लेस किया है. बाकी के 'शार्क्स' अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीता सिंह और पियूष बंसल इस सीजन भी हिट हो रहे हैं. 

पहले सीजन में अश्नीर ग्रोवर की पर्सनैलिटी पर हर कोई फिदा हुआ था. कुछ फैन्स इनके चाहने वाले बने थे तो कुछ यूजर्स के यह ट्रोलिंग के निशाने पर आए थे. लेकिन अश्नीर का बेबाकी से बोलने का अंदाज हर किसी को पसंद आया था. इस सीजन अश्नीर शो का हिस्सा नहीं बने हैं, जिसका उन्हें एक पर्सेंट भी मलाल नहीं. बल्कि, अश्नीर का कहना है कि वह इस बार के सीजन को टीवी पर देखेंगे तक नहीं. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने अकेले ने शो के पहले सीजन को डॉमिनेट किया था. 

Advertisement

इस बार के सीजन को नहीं देख रहे अश्नीर
The Ranveer Show Podcast में अश्नीर ने दावा किया है कि उन्होंने सोनी फ्रैंचाइजी को 10 करोड़ का बनाया है. अश्नीर ने खुद के लिए कहा कि मैं एक 'बिल्डर' हूं न कि किराया कलेक्ट करने वाला इंसान. मैं उनमें से रहा हूं, जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है, न कि किसी और के कंधे पर बंदूक रखकर खुद को बनाया है.

अश्नीर से पूछा कि क्या वह इस बार का सीजन देखेंगे? इसपर अश्नीर ने कहा, "नहीं. मुझे लगता है कि सेप्रेशन क्लीन होना चाहिए. जब मैं शार्क टैंक के सीजन 2 में नहीं भी था, तो जितने भी शार्क्स थे, मैंने उन्हें अनफॉलो कर दिया. यार, अब वह तुम्हारी गेम है, तुम खेलो. मैं क्यों हर रोज देखूं कि शार्क टैंक के शूट पर बिहाइंड द सीन क्या चल रहा है? अब मेरी लाइफ का पार्ट ही नहीं है तो मैं क्यों पास्ट में रहूं. जब से क्लियर हो गया था कि मैं सीजन 2 में नहीं हूं, तभी मैंने सारे शार्क्स को अनफॉलो कर दिया था."

अश्नीर ग्रोवर ने तो साफ कर दिया कि वह इस बार का सीजन नहीं देख रहे हैं, लेकिन यह जरूर बताया है कि उनकी पत्नी अक्सर गूगल करके यह देखती हैं कि शो में आखिर चल क्या रहा है. जहां तक बात रही अश्नीर की तो उन्होंने इंटरव्यू में साफ तौर पर कह दिया है कि पिछले सीजन में उन्होंने अपना काम पूरी मेहनत और शिद्दत से किया था.

Advertisement

सोनी को हुआ करोड़ों का मुनाफा 

सोनी चैनल भारी-भरकम कैश के साथ बैठा है और उसे पहले ही सीजन से काफी मुनाफा हो गया था. अश्नीर ने कहा, "मैं जब तक शो का हिस्सा था, मैंने मजे किए. पूरे शो में मस्ती की. पहला सीजन ही काफी सक्सेसफुल हो गया. मैं यह सोचकर भी खुश होता हूं कि पहला सीजन हिट हुआ जो कई बार क्रैक करना मुश्किल होता है. टीआरपी में किसी नए लॉन्च हुए शो को ऊपर लेकर आना काफी टफ काम है. किसी शो का पहला सीजन ही नहीं चला तो अगली बार चैनल पैसा भी नहीं लगाता है. मेरे को लगता है कि मैंने सोनी की फ्रैंचाइजी को 10 करोड़ का बना दिया. आज की डेट में सोनी, सिर्फ एड से 500 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट कर रहा है. चैनल को इतना बड़ा बना दिया, उसमें मेरा नुकसान हुआ, फायदा हुआ, इस बात से अब कोई मतलब नहीं है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement