कुमकुम के 'दादाजी' का निधन, दुर्लभ बीमारी से नहीं जीत पाए जंग, ली अंतिम सांस

टेलीविजन और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अरुण बाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कितना अजीब इत्तेफाक है कि आज ही उनकी फिल्म गुडबाय रिलीज हुई और आज ही उनका निधन हो गया. 79 साल के अरुण बाली Myasthenia Gravis नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे. जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

Arun Bali Died: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक शॉकिंग और दुखद खबर सामने आई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है. 79 साल के अरुण बाली ने मुंबई में अंतिम सांस ली. कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे.

लंबे समय थे बीमार 
अरुण बाली काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. अरुण बाली की खराब तबीयत के चलते उन्हें कुछ महीने पहले अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अरुण बाली Myasthenia Gravis नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे. Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून रोग है. ये बीमारी नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होती है. 

Advertisement

अरुण बाली इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार थे, जिनका जाना हर किसी को इमोशनल कर गया है. अरुण बाली के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई सेलेब्स ने दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अरुण बाली एक हंसमुख इंसान और कलाकार थे. वो किसी भी रोल में खुद को बखूबी ढालना जानते थे. 

सेलेब्स ने दी एक्टर को अंतिम विदाई-

 

जनवरी में दी थी दुर्लभ बीमारी की जानकारी
साल की शुरुआत में टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने एक इंटरव्यू में अरुण बाली के बीमार होने की जानकारी दी थी. उस वक्त नुपुर CINTAA की मेंबर भी थीं. नुपुर ने एक्टर पर बात करते हुए कहा था कि वो ढंग से बोल नहीं पा रहे हैं. अपने साथी कलाकार की बिगड़ती हालत देख कर नुपुर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराने की सलाह दी थी. इसके बाद अरुण बाली की बेटी ने भी उनकी बीमारी पर बात करते हुए बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून डिजीज हो गई है. 

Advertisement

सीरियल और फिल्मों में आये नजर 
अरुण बाली ने 90 के दशक में अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'खलनायक', 'फूल और अंगारे', 'आ गले लग जा', 'सत्या', 'हे राम', 'ओम जय जगदीश', 'केदारनाथ', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 ईडियट्स', 'बर्फी', 'एयरलिफ्ट', 'बागी 2', 'पानीपत', 'केदारनाथ' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई बड़ी फिल्मों का अहम हिस्सा रहे. फिल्म्स के अलावा वो टीवी शोज में भी एक्टिव थे. 

अरुण बाली ने 'फिर वही तलाश', 'दिल दरिया', 'देख भाई देख', 'महाभारत कथा', 'शक्तिमान', 'कुमकुम', 'देवों के देव महादेव' और 'स्वाभिमान' जैसे शोज में भी काम किया है. पर असली लोकप्रियता उन्हें कुमकुम सीरियल से मिली. शो में उन्होंने कुमकुम यानी जूही परमार के दादाजी का रोल अदा किया था. 

दुख की बात ये है कि आज ही अरुण बाली की फिल्म गुडबाय रिलीज हुई है और ये उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. 

#RIPArunBali

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement