'गौतम-सौंदर्या का चल रहा, कैमरा क्लोज कर लिया करो', Bigg Boss से बोलीं Archana

घर में हुए झगड़े के बाद माहौल को लाइट करने के लिए बिग बॉस ने गॉसिप का गेम प्लान बनाया और एक एक कर सभी सदस्यों कन्फेशन रूम में बुलाया. जहां अर्चना ने गौतम और सौंदर्या की चुगली की. इसी के साथ बिग बॉस से अर्चना ने कद्दूकस की डिमांड भी कर दी.

Advertisement
अर्चना गौतम, गौतम विज, सौंदर्या शर्मा अर्चना गौतम, गौतम विज, सौंदर्या शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

बिग बॉस 16 में झगड़ों का दौर लगातार चालू है. कभी निम्रत-अर्चना, शालीन-गौतम, स्टैन-अर्चना, तो कभी निम्रत-शिव. वहीं आजकल इन झगड़ों की लिस्ट में नए नाम शामिल हो गए हैं, शालीन और टीना. बीते दिन हुए झगड़े में लगभग आधा घर ही शामिल हो गया. छेड़ा गौतम-टीना ने सुम्बुल को था, लेकिन झगड़ा शालीन और गौतम में हुआ. फिर बीच-बचाव करते हुए निम्रत, सौंदर्या, सुम्बुल, टीना, स्टैन सब शामिल हो गए. कुल मिलाकर घर में सभी की बातचीत बंद हो गई. घर दो से तीन ग्रूप में बंटता नजर आया. 

Advertisement

घरवालों ने बिग बॉस से की गॉसिप

अब अगर बातचीत बंद है तो बिग बॉस को गॉसिप कैसे मिलेगा. इसलिए बिग बॉस ने भी अपना ही एक अलग गेम प्लान बनाया. उन्होंने घर के सभी लोगों लिविंग रूम में इक्ट्ठा किया और कहा कि अगर आप लोगों को आपस में ही बात नहीं करनी है तो मेरे साथ ही गॉसिप कर लीजिए. बिग बॉस की इस बात से सभी एक्साइटेड नजर आए. निम्रत ने तुरंत कहा- आओ बहन चुगली करें. इसके बाद अर्चना कहती हैं, आज बिग बॉस रोमांटिक मूड में हैं. 

बस फिर क्या था, घर के सभी सदस्य एक-एक कर कन्फेशन रूम में जाने लगे. बिग बॉस से चुगली का सिलसिला कुछ इस कदर शुरू हुआ कि मान्या, सुम्बुल, गौतम से लेकर अर्चना तक ने बिग बॉस के सामने कई बातें कही. मान्या ने कहा- कहीं ना कहीं सुम्बुल के मन में शालीन के लिए इमोशन्स हैं, कन्फर्म है. क्योंकि जब भी शालीन टीना के आस-पास या सामने से गुजरते हैं जेलस की भावना आती है. इसके बाद निम्रत, गौतम, सुम्बुल सभी एक एक कर बिग बॉस से गॉसिप करते हैं. 

Advertisement

 

अर्चना ने किया गौतम-सौंदर्या का भांडाफोड़

फिर बारी आती है घर की मोस्ट एंटरटेनर कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की. जो बिग बॉस से बात करती काफी एक्साइटेड नजर आती हैं. बिग बॉस भी अर्चना से कहते हैं- नमस्ते आप ही का इंतजार था. अर्चना टू मच एक्साइटेड हो जाती हैं और कहती हैं- आय हाय बिग बॉस मजा आ जाता है जब भी आप ऐसी बातें करते हैं. इसके बाद बिग बॉस भी अपनी बेसब्री दिखाते हैं और कहते हैं अब और कितना इंतजार कराएंगी बताइये. अर्चना कहती हैं मरजावां गुड़ खाके. फिर अर्चना बिग बॉस से गौतम और सौंदर्या की चुगली करती हैं. 

अर्चना कहती हैं- ये गौतम और सौंदर्या का चल रहा है...अच्छे से चल रहा है. आप भी थोड़ा सा ना क्लोज कर लिया करो. मजा आएगा आपको भी देखने में. अर्चना गौतम और सौंदर्या के अफेयर का भंड़ाफोड़ करती हैं. अर्चना बताती हैं कि दोनों एकसाथ बेड पर लेटे हुए प्यार की बातें करते हैं. जिसे अगर बिग बॉस कैमरा जूम कर के देखेंगे तो क्लियर दिखेगा. अर्चना इसी के साथ बिग बॉस के सामने अपनी डिमांड भी रख देती हैं. अर्चना कहती हैं बिग बॉस कद्दूकस भिजवा दो ना. मुझे कोफ्ते खाने हैं. इस पर बिग बॉस कहते हैं गॉसिप का वक्त है आप शॉपिंग लिस्ट गिना रही हैं. 

Advertisement

लेकिन बिग बॉस अर्चना की ये विश पूरी कर देते हैं. वो अर्चना के लिए कद्दूकस भिजवा देते हैं. जिसे प्रियंका स्टोर से लेकर आती हैं और अर्चना को देती हैं. बिग बॉस का ये गिफ्ट देखकर अर्चना खुशी से झूम उठती हैं. खैर ये तो थी अर्चना की बात, लेकिन बाकि घरवालों ने क्या गॉसिप की ये जानने के लिए आज का एपिसोड देखना होगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement