एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो अनुपमां में नजर आ रही हैं. सीरियल में उनका लीड रोल है. उनका किरदार एक हाउसवाइफ का है जो अब अपने लिए लड़ना लड़ रही है. मुंबई में लगे लॉकडाउन की वजह से आजकल शो की शूटिंग दूसरी जगह किसी फार्महाउस या रिजॉर्ट में हो रही है. शो के ट्रैक में बदलाव आ गया है.
इसी बीच रुपाली ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं. फोटो में वो शो के डायरेक्टर रोमेश कालरा के और आम के साथ दिख रही हैं. तस्वीरों में उनकी स्माइल देखते ही बनती है. रुपाली ने अपने पल्लू में कई सारे आम लिए हुए हैं. तस्वीरों में वो येलो और ब्लैक कलर साड़ी पहने चश्मा लगाए नजर आ रही हैं.
आम के बागान में पहुंचीं रुपाली
रुपाली ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों को एंजॉय करने में खुशी है. लोग फेंसी डेस्टिनेशन पर जाने का सपना देखते हैं और मैं खुद को फार्म की जिंदगी में देखती हूं. ये तो आम बात है कि छोटी छोटी खुशियों से ही बनती है जिंदगी. हमारे रॉकस्टार डायरेक्टर रोमेश के साथ. हम आम के बागान में आए हैं.
क्लिक करें: ये रिश्ता... में सीरत और कार्तिक की सगाई का जश्न, वायरल हो रहे डांस वीडियो
कोरोना की चपेट में आ गई थीं रुपाली
बता दें कि रुपाली गांगुली को कोरोना हो गया. जिसके बाद कुछ दिनों के लिए उन्होंने शूटिंग बंद कर दी और फिर वीडियो कॉल के जरिए शूट किया.
क्लिक करें: महामारी के दौरान गुजरात में हो रही वागले की दुनिया की शूटिंग, आ रहीं काफी दिक्कतें
यहां तक कि उन्होंने इस बार अपना बर्थडे भी लॉकडाउन में सेलिब्रेट किया. उनके कई फोटोज और वीडियोज सामने आए थे. खैर, अब बिल्कुल ठीक हैं और शूट पर वापस पहुंच गई हैं.
aajtak.in