'शौर्य की अनोखी कहानी' हो रहा ऑफ एयर, एक्टर अनुज कोहली बोले- 7 महीने में छोड़ना आसान नहीं

शो के जल्दी ऑफ एयर हो जाने पर अनुज कोहली ने कहा कि मैंने सोचा था कि यह शो कम से कम एक साल तो चलेगा ही. दुख हो रहा है कि मेकर्स इसे केवल सात महीने में ही खत्म कर रहे हैं. बता दें कि इस शो में करणवीर शर्मा और देबात्मा साहा लीड रोल में थे. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं अनुज ने इस शो में निगेटिव किरदार निभाया है.

Advertisement
अनुज कोहली अनुज कोहली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • शो हो रहा ऑफ एयर
  • 24 जुलाई को प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड
  • अनुज कोहली है इस वजह से निराश

टीवी का पॉपुलर शो 'शौर्य की अनोखी कहानी' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. फैन्स को इस खबर को सुनकर झटका लगा है. शो का आखिरी एपिसोड 24 जुलाई को टेलिकास्ट किया जाएगा. एक्टर अनुज कोहली, इस शो का हिस्सा थे. वह शो के इतनी जल्दी ऑफ एयर होने से थोड़े निराश हैं. केवल सात महीने ही यह शो प्रसारित किया गया, जोकि बहुत कम समय है. 

Advertisement

शो के जल्दी ऑफ एयर हो जाने पर अनुज कोहली ने कहा कि मैंने सोचा था कि यह शो कम से कम एक साल तो चलेगा ही. दुख हो रहा है कि मेकर्स इसे केवल सात महीने में ही खत्म कर रहे हैं. बता दें कि इस शो में करणवीर शर्मा और देबात्मा साहा लीड रोल में थे. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. वहीं अनुज ने इस शो में निगेटिव किरदार निभाया है. 

अनुज ने कही यह बात
अनुज ने कहा कि मैं खुश था, जब मुझे शो ऑफर हुआ. मैं अपने लास्ट शो 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में एक पॉजिटिव किरदार निभा रहा था. यहां, मैंने निगेटिव रोल निभाया. दोनों ही तरह के रोल निभाकर मैं संतुष्ट हूं. हम सभी निराश हैं कि शो इतनी जल्द खत्म हो रहा है, लेकिन कुछ नहीं कर सकते. कई यूजर्स हमसे पूछ रहे हैं कि आखिर शो के इतने जल्दी खत्म होने की वजह क्या है. हम में से किसी के भी पास इसका सही जवाब नहीं. हम खुद नहीं जानते कि मेकर्स ने इस शो को इतनी जल्दी खत्म करने का क्यों सोचा है. 

Advertisement

भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले, धमाकों से सहमा ये एक्टर, सुनाई आपबीती

अनुज को कई प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है. एक्टर कहते हैं कि अब क्योंकि सभी जान गए हैं कि शो खत्म हो रहा है तो मुझे कई ऑफर्स तो मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. मैं खुद को खुशनसीब समझूंगा अगर मुझे कोई ग्रे किरदार निभाने का स्क्रीन पर मौका मिले या फिर मैं निगेटिव किरदार निभाने को लेकर भी सैटिस्फाई हूं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement