अलादीन: नाम तो सुना होगा फेम एक्ट्रेस आशी सिंह हैप्पी स्पेस में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां के लिए गिफ्ट के तौर पर एक नया घर खरीदा है. इस बारे में एक्ट्रेस ने बातचीत की है.
ETimes TV से बातचीत में उन्होंने कहा- 'हां, मैंने एक नया घर खरीदा है और ये मेरी तरफ से मेरी मां के लिए एक गिफ्ट है. जैसे मेरे पास जीवन में जो कुछ भी है या मिलता है वो मेरी मां के लिए है. तो हां ये घर मेरी मां और मेरे ज्वॉइन्ट नाम पर है. मैंने इसे 5 महीने पहले खरीदा था. लॉकडाउन के कारण मैं नए घर में कुछ नहीं कर सकी हूं. दरअसल, मैं अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हुई हूं. मैं वहां शिफ्ट होने का इंतजार कर रही हूं, लेकिन मुझे घर खरीदे पांच महीने हो गए हैं और COVID-19 के कारण हम कुछ नहीं कर पाए हैं.'
ट्विंकल खन्ना की दरियादिली, दिल्ली-पंजाब के लोगों तक पहुंचाएंगी ऑक्सीजन सिलेंडर्स
लॉकडाउन में क्या है आशी सिंह का रूटीन?
आशी ने अपने लॉकडाउन रूटीन के बारे में भी बताया, "मैं बहुत ज्यादा बाहर नहीं जा रही हूं और मैं घर पर हूं. भगवान की कृपा से मेरे परिवार के सभी सदस्य और मैं सुरक्षित हैं. ये उबाऊ हो जाता है. हमारे पास और कोई ऑप्शन नहीं है और अगर हमें सुरक्षित रहना है तो हमें घर के अंदर रहना होगा. मैं वो हूं जिसे बाहर जाना, काम करना पसंद है.''
राखी सावंत को आइटम गर्ल होने का नहीं है पछतावा, बोलीं- हर लड़की हीरोइन नहीं बन सकती
''मुझे घर पर रहने की आदत नहीं है क्योंकि मैं डेली सोप किया है इसलिए मुझे काम करने की आदत है. पिछले साल, लॉकडाउन फेज नया था, मैं अभी भी प्रोटेक्टिव थी, ऐसा नहीं है कि मैं अभी नहीं हूं, मैं अभी भी हूं. लेकिन ये मेरी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर रहा है. मैं निगेटिविटी से दूर रहने की पूरी कोशिश कर रही हूं.''
aajtak.in