TMKOC: ऐश्वर्या सखूजा के 'दयाबेन' बनने में कितनी सच्चाई? बोलीं- ऑडिशन दिया था लेकिन...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी को शो छोड़े लगभग 4 साल हो चुके हैं. कुछ दिन पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि इस रोल के लिए मेकर्स ऐश्वर्या सखूजा के नाम पर विचार कर रहे हैं. अब इस खबर पर ऐश्वर्या ने खुद बात की है और बताया है कि इस शो में आने का उनका कितना चांस है!

Advertisement
ऐश्वर्या सखूजा ऐश्वर्या सखूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी के सबसे पॉपुलर और पुराने शोज में से एक है. इसके किरदार दर्शकों की डेली लाइफ का हिस्सा हो चुके हैं. ऐसे में शो के महत्वपूर्ण किरदारों में से एक दयाबेन का जाना फैन्स के लिए किसी झटके जैसा था और वो सालों से इस कैरेक्टर के वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं.  

Advertisement

'तारक मेहता...' में दयाबेन का रोल करने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 4 साल पहले ये शो छोड़ा था. तबसे मेकर्स ने भी काफी कोशिश की कि वो लौट आएं. मगर ऐसा न होता देख, पिछले महीने मेकर्स ने इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी. 

कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट्स में सामने आया कि 'ये है चाहतें' फेम ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) ने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था और उनका काम मेकर्स को पसंद आया है. बताया गया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर ये आइकॉनिक किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या के नाम पर विचार किया जा रहा है. अब ऐश्वर्या ने इन रिपोर्ट्स पर खुद सफाई दी है. और उन्होंने ने जो कहा है, वो फैन्स को बहुत ज्यादा तसल्ली तो नहीं देने वाला! 

Advertisement

ऐश्वर्या सखूजा ने 'दयाबेन' का रोल करने पर कही ये बात 

पिंकविला से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कन्फर्म किया कि उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए ऑडिशन दिया था. मगर साथ ही ये भी कह दिया कि वो शो पर नहीं आ रहीं. उन्होंने बताया, "मैंने रोल के लिए टेस्ट तो दिया था लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं ये शो करने वाली हूं." 

राखी विजन के दयाबेन बनने की भी आई थी खबर 

'तारक मेहता...' की बात करें तो इससे पहले खबर आई थी कि 'हम पांच' टीवी शो और 'गोलमाल रिटर्न्स' फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस राखी विजन (Rakhi Vijan) दयाबेन के रोल में नजर आने वाली हैं. हालांकि, कई दूसरी रिपोर्ट्स की तरह ये जानकारी भी गलत ही निकली. 

कई बदलाव देख चुका है शो 

टीवी के आइकॉनिक शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट पिछले 14 सालों में काफी बदल चुकी है. टप्पू का रोल करने वाले भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) की जगह राज अनादकट (Raj Anadkat) आए थे, जिनके खुद शो छोड़ने की खबरें हाल ही में आईं.

नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह सोढी समेत कई कलाकार अब शो में नहीं हैं. पिछले ही महीने शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के भी शो छोड़ने की खबर आई. शैलेश अब एक नए शो 'वाह भई वाह' में नजर भी आ रहे हैं, मगर मेकर्स ने अभी तक उनका जाना कन्फर्म नहीं किया है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement