इंडियन आइडल 13 के होस्ट आदित्य नारायण कितने नेकदिल हैं इसका सबूत वे रियलिटी शो में कई बार दे चुके हैं. कुछ समय पहले आदित्य ने कंटेस्टेंट चिराग कोटवाल को 1500 रुपये उधार दिए थे. जो कि अभी तक चिराग ने आदित्य को लौटाए नहीं. इसलिए अब नेशनल टीवी पर आदित्य ने कंटेस्टेंट से अपना पैसा वापस मांगा है वो भी ब्याज समेत. ब्याज की ये रकम सुन आप भी चौंक जाएंगे.
आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट से वापस मांगे पैसे
हालिया एपिसोड में आदित्य नारायण ने चिराग को स्टेज पर बुलाते हुए कहा- मेरी जिंदगी में एक इंसान ऐसा है जिसने मुझसे 6 हफ्ते पहले 1500 रुपये लिए थे. ये मेरे एक एपिसोड की फीस है. आदित्य की इस बात पर सभी हंसने लगते हैं. आदित्य भी मस्ती में बताते हैं ऐसा बोलकर आप इनकम टैक्स से बच सकते हैं. अगर आज उसने ब्याज समेत पैसे चुकाए होते तो मेरे पास भी तनुजा जी के सांताक्रूज वाले घर के पास वाला फ्लैट होता. मैम क्या आप उससे कहेंगी कि मुझ गरीब के पैसे लौटा दे. तनुजा ने इसमें हामी भरी.
ब्याज अमाउंट सुन उड़ेंगे होश!
फिर आदित्य चिराग कोटवाल को स्टेज पर बुलाते हैं. आदित्य ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी है जब तक चिराग उनके 1500 रुपये प्लस 6 हफ्ते के साथ ब्याज यानी 8 करोड़ नहीं लौटाता, तब तक वो हर किसी से रिजेक्टेड ही रहेगा. यहां ये बताना जरूरी है कि इस मामले को ज्यादा सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आदित्य मस्तीबाजी में चिराग खिंचाई कर रहे थे.
वैसे जिन लोगों को पता नहीं है उन्हें बता दें कि चिराग कोटवाल की एक हिस्ट्री है. वे इंडियन आइडल के सबसे हैंडसम कंटेस्टेंट हैं. किलर लु्क्स, क्यूट स्माइल और दमदार आवाज के धनी चिराग इतने स्वीट हैं कि किसी भी लड़की का दिल उनपर आ जाए. मगर पिक्चर इतनी सिंपल नहीं है. हैंडसम हंक चिराग आज तक हर लड़की से रिजेक्ट ही हुए हैं. उनका ये दर्द इंडियन आइडल के मंच पर भी छलका.
इंडियन आइडल में शुरू हुई लव स्टोरी
शो में चिराग की दूसरी कंटेस्टेंट काव्या संग लव स्टोरी का एंगल चलाया जा रहा है. आपको पिछले सीजन में पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल का लव एंगल तो याद ही होगा, इसकी वजह से शो को अच्छी टीआरपी भी मिली थी. 13वें सीजन में चिराग और काव्या का ट्रैक लोगों का ध्यान खींच रहा है. मगर अफसोस की बात ये है कि इंडियन आइडल में भी चिराग रिजेक्ट हो गए हैं. काव्या ने चिराग को रिजेक्ट कर दिया है क्योंकि उन्हें उनसे दोस्त वाली वाइब्स आती है. पर चिंता की जरूरत नहीं है काव्या को पटाने की चिराग की कोशिश जारी है.
चिराग की आई शामत
काव्या से पहले इंडियनआइडल के ऑडिशन राउंड में भी चिराग का दिल किसी लड़की पर आया था. पर वो लड़की ऑडिशन में रिजेक्ट हो गई इसलिए बात आगे नहीं बढ़ सकी. चिराग उस लड़की का नंबर भी नहीं ले पाए थे क्योंकि उनका सामान चोरी हो गया था. यही वो वक्त था जब आदित्य ने चिराग को 1500 रुपये उधार देकर मदद की थी. नेहा कक्कड़ को जब ये बात पता चली तो उन्होंने चिराग को आगाह भी किया था कि अब तुम फंस गए हो. आदित्य तुमसे तगड़ा ब्याज वसूलेगा.
अब देखिए बिल्कुल वैसा हुआ भी. चिराग आदित्य नारायण से उधार दिया पैसा ब्याज समेत लौटाते हैं या नहीं, जल्द शो में इसका खुलासा होगा.
aajtak.in