एक्ट्रेस तनाज ईरानी को लगा झटका, मेकर्स ने बिना बताए शो से किया बाहर

तनाज़ ईरानी ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उन्हें ज़ोर का झटका लगा. उन्होंने कहा कि मैं क्या करूं मुझे एक फ़ोन कॉल में बदल दिया गया. मुझे कोई ईगो नहीं है. मैंने तो प्रोडूसर से एक ही बार बात भी की थी. इतने लंबे समय के लिए गोवा नहीं जा सकती थी इसलिए मैंने उन्हें एक ऑप्शन भी दिया था

Advertisement
तनाज ईरानी तनाज ईरानी

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

जी टीवी के सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' के मेकर्स ने तनाज़ ईरानी को बिना बताए ही उन्हें रिप्लेस कर दिया. ये खबर सुनकर तनाज़ को ज़ोरों का झटका लगा है. सीरियल में रानी सा का किरदार बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस किरदार को तनाज़ ने बखूबी निभाया और अपने फैंस के दिल में जगह भी बनाई.

लेकिन कोविड के बढ़ते केसेज के चलते मुंबई में शूटिंग पर पाबंदी लगाई गई, जिसके कारण कई सीरियल्स के मेकर्स ने शूटिंग लोकेशन बदल दी. सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' के मेकर्स ने गोवा में शूटिंग करने का निर्णय लिया. इसपर तनाज़ ईरानी ने तुरंत कोई कमिटमेंट नहीं किया तो मेकर्स ने उनको बिना कोई मैसेज किए ही रेप्लस कर दिया.

Advertisement

शो से रिप्लेस होने की खबर से तनाज को लगा झटका

सास बहू और बेटियां के यूट्यूब लाइव सेशन में तनाज़ ईरानी ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो उन्हें ज़ोर का झटका लगा. उन्होंने कहा, "मैं क्या करूं मुझे एक फ़ोन कॉल में बदल दिया गया. मुझे कोई ईगो नहीं है. मैंने तो प्रोडूसर से एक ही बार बात भी की थी. इतने लंबे समय के लिए गोवा नहीं जा सकती थी इसलिए मैंने उन्हें एक ऑप्शन भी दिया था लेकिन मुझसे ना ही किसी ने कुछ पूछा, ना ही कोई डिस्कशन हुआ. ना ही बोलने का मौका मिला बस एक फ़ोन कॉल में सब बदल गया. मुझे नहीं लगता की ये सही समय था क्योंकि कोरोना भी है और सीरियल की रेटिंग्स भी नीचे जा रही थी. शायद उनको ऐसा आर्टिस्ट चाहिए था जो कम पैसों में बहुत काम करे, 12-13 घंटे काम करे या जो भी है पर मेरा कॉन्ट्रैक्ट वैसा नहीं था. ज़्यादा डीप डिस्कशन में नहीं जाऊंगी बस इतना कहूंगी की टीवी इंडस्ट्री में बदलाव लाने के लिए हमने थोड़ा वक़्त लगेगा.''

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से ये काफी सारी बातों का मिश्रण है और मैं भी इसके बारे में बिल्कुल निश्चित नहीं हूं. इतना बोलना काफी होगा कि जब कोई एक्टर अपने रूल्स लेकर आते हैं या अपना कॉन्ट्रैक्ट लेकर आते हैं जो मेरे ख्याल से एक एक्टर की तरफ से एकदम सही है. प्रोडक्शन हाउस भी अपना कॉन्ट्रैक्ट लेकर आते हैं वो भी अपनी तरफ से सही हैं. लेकिन कहीं न कहीं लोग इस बात को पचा नहीं पाते. मेरा कॉन्ट्रैक्ट बहुत अलग था और सभी सीनियर आर्टिस्ट को अपना कॉन्ट्रैक्ट लाना चाहिए, लेकिन मेरे ख्याल से ऐसे सारे कॉन्ट्रैक्ट्स अपनाने के लिए इंडस्ट्री इस वक़्त तैयार नहीं है. मैं यहां किसी को दोषी नहीं ठहरा रही हू. लेकिन मुझे लगता है धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस इंडस्ट्री में चीज़ें बदलेंगी.''

''सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं या किसी भी फील्ड में हो, अगर आप अलग हो, समय पर आते हो, अगर आप कहते हो मेरा कॉन्ट्रैक्ट फाइन है, अगर आप पूरी सीरीज़ लिखकर दे रहे हो. अगर आप ये कर सकते हो या वो कर सकते हो तो सामने वाले को आप खटकने लगते हो. आप हमेशा देखोगे की जिसने भी अपनी ज़िन्दगी में बहुत तरक्की की या काम करने का तरीका अलग है, वो हमेशा भीड़ से अलग खड़े दिखेंगे. किसी ने नहीं सोंचा था की एक कॉमेडी आर्टिस्ट होने के बावजूद मैं एक निगेटिव कैरेक्टर इतने अच्छे से निभा पाऊंगी."

Advertisement

अनीता हसनंदानी ने बताए बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने के फायदे, शेयर की बेटे की तस्वीर

टीवी इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी भी किरदार को रातों रात बदल दिया गया हो. सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहुत थी' में मिहीर वीरानी का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय की प्लास्टिक सर्जरी करवाकर किरदार बदल दिया गया. सीरियल 'साथ निभाना साथिया 1' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली जिया मणिक को भी रातों रात हटा दिया गया. हालांकि अपने किरदार को निभाने के लिए सभी ने खूब मेहनत की.

खतरों के खिलाड़ी: भाई की मौत के 3 दिन बाद शूट के लिए निकलीं निक्की, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' में रानी का किरदार निभाने के लिए तनाज़ ईरानी ने भी अपनी जी जान लगा दिया. रानी सा का किरदार उन्होंने बहुत पसंद था. उन्होंने कहा, "मुझे रानी सा बहुत पसंद थी, उसका कैरेक्टर बहुत ही मज़ेदार था. उसके डायलॉग, उसका पहनावा, जिस तरीके से वो बात करती थी मुझे सब पसंद था. मैंने बहुत एन्जॉय भी किया उस किरदार को लेकिन मैं दिल पर हाथ रखकर कह सकती हूं कि मैंने बड़ी ईमानदारी और सच्चाई के साथ इस किरदार को निभाया और मैंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया. उस किरदार को निभाने में. मुझे कोई भी रिग्रेट नहीं है, जितने भी रानीं सा के सीन हैं वो मैं बड़ी ही शिद्दत और मेहनत से किया है. हर एक लम्हा मैंने एन्जॉय किया, बस हमारा साथ वहीं तक था और अब मैं अपने फैन्स की दुआएं लेकर अगले प्रोजेक्ट की तैयारी करुंगी."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement