BB: कविता के पति ने अभिनव पर लगाए थे गंभीर आरोप, आया एक्टर का रिएक्शन

कव‍िता कौश‍िक के पत‍ि रोन‍ित बिस्वास ने अभ‍िनव पर गंभीर आरोप लगाए थे. शुक्रवार के एपिसोड में इन्हीं आरोपों पर अभ‍िनव ने रिएक्ट किया.

Advertisement
कव‍िता-अभ‍िनव कव‍िता-अभ‍िनव

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

रियलिटी शो बिग बॉस 14 में जहां एक ओर पर्सनैलिटी का टेस्ट होता है वहीं रिश्तों का भी इम्त‍िहान होता है. पिछले दिनों शो में आई कव‍िता कौश‍िक ने घर के मुख्य द्वार से एग्ज‍िट कर सभी को चौंका दिया था. जाते-जाते कव‍िता ने अभ‍िनव शुक्ला के बारे में किसी खुलासे का जिक्र किया था. बाद में बिग बॉस के घर से निकलने के बाद कव‍िता के पति रोन‍ित बिस्वास ने अभ‍िनव पर गंभीर आरोप लगाए थे. शुक्रवार के एपिसोड में इन्हीं आरोपों पर अभ‍िनव ने रिएक्ट किया. 

Advertisement

अभ‍िनव को विकास गुप्ता ने बताया कि बाहर कविता के पति ने उनके बारे में काफी बुरा-भला कहा है. उन्हें शराबी कहा है साथ ही ये भी कहा कि अभ‍िनव ने उनकी पत्नी यानी कव‍िता को गंदे मैसेजेज किए हैं. अभ‍िनव की हरकतों से परेशान होकर उन्हें ऑथोर‍िटीज बुलानी पड़ी थी. अभ‍िनव को जब इसके बारे में पता चला तो वह काफी शॉक्ड नजर आए. उसने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया. 

देखें: आजतक LIVE TV

अभ‍िनव ने रुबीना और अली से भी इसपर बात की. अली ने भी कहा कि हां कव‍िता के पति ने उनके बारे में ऐसा कहा है. इसपर रुबीना भी काफी भड़क गईं. उन्होंने कविता और उनके पति पर मानहान‍ि का केस करने की बात भी कही, जिसपर अभ‍िनव ने कहा अभी से एक्शन पर पहुंचना सही नहीं है. 

Advertisement

अभ‍िनव इस बात से काफी नाराज नजर आए. उनके मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कव‍िता के घर में उनके पति की मौजूदगी में एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी. यह सब कुछ प्रोफेशनल था. अब वीकेंड का वार में इस मामले पर और भी बड़ी बहस नजर आने वाली है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement