जोहरा सहगल: जिंदादिली-आत्मविश्वास से भरी वो एक्ट्रेस जिसने कभी डरना नहीं सीखा

वे एक ऐसे दौर में पैदा हुई थीं जब महिलाएं पुरुषों के सामने आने में भी सकुचाती थी लेकिन जोहरा जहां भी जाती पूरे आत्मविश्वास के साथ जातीं.

Advertisement
जोहरा सहगल जोहरा सहगल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

बॉलीवुड की सबसे जिंदादिल अभिनेत्रियों में शुमार जोहरा सहगल का आज जन्मदिन हैं. अपने पैशन और आत्मविश्वास के लिए जानी जाने वाली जोहरा ने एक ऐसे समय में एक्ट्रेस बनने का फैसला किया था जब फिल्मों में महिलाएं आने से कतराती थीं. 1920 के दशक में जोहरा ने क्वीन मैरी कॉलेज, लाहौर को ज्वॉइन किया था. जोहरा की मां चाहती थी कि वे कॉलेज में पढ़ें और इसीलिए उन्होंने अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करने का फैसला किया था. इस कॉलेज को ज्वॉइन करने का मतलब था कि उन्हें परदा सिस्टम का हिस्सा बनना पड़ता और यही कारण है कि उन्होंने जल्द ही बुर्का पहनना भी शुरू किया था.

Advertisement

क्वीन मैरी से ग्रैजुएट होने के बाद जोहरा ने एक ब्रिटिश एक्टर से यूरोप में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी. इस दौरान उन्होंने बैलेट भी सीखा था. इसी दौरान उनकी आर्ट में दिलचस्पी काफी बढ़ गई थी. वे एक ऐसे दौर में पैदा हुई थीं जब महिलाएं पुरुषों के सामने आने में भी सकुचाती थी लेकिन जोहरा जहां भी जाती पूरे आत्मविश्वास के साथ जातीं. जब उन्होंने यूरोप में उदय शंकर को परफ़ॉर्म करते देखा था तो वे सीधा उनके पास गई और उन्हें कहा कि वे जोहरा को अपनी टीम में शामिल कर लें. जोहरा की काबिलियत और उनके आत्मविश्वास को देखकर उदय शंकर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने इसके बाद जापान, मिस्त्र, यूरोप और अमेरिका जैसे कई देशों की यात्रा अपनी टीम के साथ की.

Advertisement

भारत पाक विभाजन के दौरान जोहरा और उनके पति मुबंई ही रुक गए थे क्योंकि अब वे लाहौर में घर जैसा महसूस नहीं कर रहे थे. जोहरा नास्तिक थीं और कमलेशवर भी धर्म में खास विश्वास नहीं करते थे.

जोहरा मुबंई में 14 सालों तक पृथ्वी थियेटर से जुड़ी रही थी. उनकी सालों की मेहनत के बाद उन्हें के अब्बास की फिल्म धरती के लाल में पहला फिल्मी रोल मिला था. इसके बाद उन्होंने नीचा नगर में काम किया था. इस फिल्म को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई थी और उन्होंने 1946 में कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement