देसी फिल्मों को क्यों भा रहा है विदेशी बॉक्स ऑफिस? ये है बिजनेस स्ट्रैटजी

ऐसी क्या वजह है कि मेकर्स अपनी फिल्म को भारत के अलावा और भी देशों में रिलीज करना चाहते हैं? आखिर इससे क्या फायदा होता है और उस फायदे की संभावना कितनी प्रबल होती है?

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

भारतीय फिल्मों को विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किए जाने का चलन वक्त के साथ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों ने जब दूसरे देशों में अपना परचम लहराया तो बाकी फिल्मों के मेकर्स का ध्यान भी इस तरफ गया. नतीजा ये हुआ कि अपनी फिल्मों को भारत के अलावा बाकी देशों में भी रिलीज किए जाने की एक होड़ सी शुरू हो गई.

Advertisement

विदेशों में किस बात पर निर्भर करता है भारतीय फिल्मों का मुनाफा?

ऐसी क्या वजह है कि मेकर्स अपनी फिल्म को भारत के अलावा और भी देशों में रिलीज करना चाहते हैं? आखिर इससे क्या फायदा होता है और उस फायदे की संभावना कितनी प्रबल होती है? दरअसल भारतीय फिल्मों को होने वाला मुनाफा विदेशों में रिलीज हुई फिल्म के चलने और वहां इन्हें रिलीज किए जाने के बाद होने वाले प्रॉफिट पर लगने वाले टैक्स के आधार पर तय होता है.

कम कॉम्पटीशन और बड़ी फैन फॉलोइंग का मिलता है फायदा

अमेरिका में भारत की तुलना में काफी कम फिल्में रिलीज होती हैं. साथ ही वहां पर भारतीयों की आबादी भी अच्छी खासी है. यही वजह है कि वहां पर फिल्म के चलने की संभावना भी ज्यादा होती है और बाकी फिल्मों के साथ होने वाला कॉम्पटीशन भी कम होता है. इसके अलावा हर एक देश में किसी न किसी भारतीय कलाकार की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जिसका लोगों को फायदा मिलता है.

Advertisement

स्टार्स की फैन फॉलोइंग और इमोशनल कहानी है Key फैक्टर

जैसे चीन में आमिर खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है ठीक उसी तरह अरब देशों में लोग शाहरुख खान के दीवाने हैं. अमेरिका में लोग अमिताभ बच्चन को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में इन देशों में कलाकार विशेष की फिल्म रिलीज करने का फायदा मिलता ही मिलता है. एक और तर्क ये भी दिया जाता है कि भारत के अलावा अन्य देशों में भावनात्मक कहानियां कम ही बनाई जाती हैं. लिहाजा दर्शक इन्हें देखना चाहते हैं.

बता दें कि अंधाधुन, 3 इडियट्स, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्मों में विदेशों में अच्छी कमाई की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement