वायरल फोटो: क्या सच में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह?

सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक फोटो ट्रेंड कर रही है, जिसमें वे बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं.आखिर क्या है इस फोटो की सच्चाई.

Advertisement
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम) दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले फेज की वोटिंग गुरुवार को हुई. हर किसी पर चुनाव का फीवर चढ़ा हुआ है. फिल्मी सितारे भी खुलकर अपनी पसंदीदा पार्टी का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक फोटो ट्रेंड कर रही है, इसे लेकर कहा जा रहा है कि फ़िल्मी सितारे बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. अब इस फोटो में कितनी सच्चाई है, चलिए जानते हैं.

Advertisement

''एक बिहारी 100 पे भारी'' नाम के फेसबुक पेज पर ये फोटो साझा की गई है. फोटो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह केसरिया दुपट्टा ओढ़े नजर आ रहे हैं. दुपट्टे पर वोट फॉर बीजेपी नरेंद्र मोदी लिखा हुआ है. कैप्शन में लिखा है- कमल का बटन दबाकर देश की तरक्की में भागीदार बनें.

लेकिन जो लोग इस फोटो को असली मान रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फर्जी फोटो है. दरअसल, बीजेपी के लिए वोट की अपील कर रहे 'दीपवीर' की ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है.

याद हो, ये तस्वीर तब की है जब शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फैमिली के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन के लिए गए थे. तब दोनों साथ में इस अंदाज में नजर आए थे. इस फोटो के साथ किसी यूजर ने छेड़छाड़ की है और केसरिया दुपट्टे पर वोट फॉर बीजेपी टैक्स्ट लिखा है.  

Advertisement

दीपिका और रणवीर की इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है. वैसे भी चुनावी माहौल में लोगों को इस तरीके से खूब भ्रमित किया जाता है.

दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह 1983 वर्ल्ड कप की कहानी पर बन रही फिल्म 83 की तैयारी में बिजी हैं. वहीं दीपिका पादुकोण इन दिनों दिल्ली में फिल्म छपाक की शूटिंग कर रही हैं. मूवी में वे एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement