पिछले साल रिलीज हुई रजनीकांत की साइंस-फिक्शन फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. 543 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में थे. 2.0, 12 जुलाई को 56 हजार स्क्रीन्स पर चीन में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म की चीन में रिलीज पोस्टपोन हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2.0 जुलाई में चीन में रिलीज नहीं होगी. इसकी वजह हॉलीवुड मूवी द लॉयन किंग को बताया जा रहा है. द लॉयन किंग 19 जुलाई को चीन में रिलीज हो रही है. मेकर्स द लॉयन किंग से 2.0 के क्लैश को अवॉइड करने की कोशिश में हैं. एक हफ्ते के गैप में रिलीज हो रही 2.0 के बॉक्स ऑफिस को हॉलीवुड मूवी प्रभावित कर सकती है. अभी रिलीज को लेकर कुछ तय नहीं है.
जल्द ही मेकर्स चीन में 2.0 की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. उम्मीद है कि 2.0 चीन में भारतीय फिल्मों की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. सलमान खान, आमिर खान के बाद चीन के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का जादू देखने को मिल सकता है.
2.0 की शानदार विजुअल इफेक्ट्स की वजह से खूब तारीफ हुई थी. मूवी में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में दिखे थे. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया था. पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत ने स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म को देश-विदेश में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल था. मालूम हो 2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट का सीक्वल है.
aajtak.in