एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'कवच महाशिवरात्रि' जबसे ऑनएयर हुआ है, अपनी मजेदार कहानी की वजह से दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब हो रहा है. शो में नमिक पॉल, दीपिका सिंह और विन राणा लीड रोल प्ले कर रहे हैं. खबर है कि विन राणा (कपिल) को एकता कपूर के शो से बाहर कर दिया गया है. इसकी वजह मेकर्स का शो की स्टोरीलाइन में बदलाव करना बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि कवच से विन राणा को बिना उन्हें बताए बाहर निकाल दिया गया है. मेकर्स कहानी का पूरा फोकस अंगद (नमिक पॉल)-संध्या (दीपिका सिंह) पर चाहते हैं. इसलिए विन राणा का किरदार अब शो में नजर नहीं आएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्र से हवाले से लिखा है, विन शो में नमिक पॉल के साथ पैरेलल रोल निभाने वाले थे. उन्हें दमदार रोल देने का वादा किया गया था.
''ये भी कहा गया था कि विन का रोल अंत में पॉजिटिव हो जाएगा, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनके फेवर में चीजें नहीं गईं. दो दिन पहले तक विन को इन सभी बदलावों के बारे में कुछ नहीं पता था. अब से शो संध्या और अंगद के इर्द-गिर्द घूमेगा.''
वैसे ये पहली बार नहीं है जब टीवी स्टार्स को रातोरात शो से रिप्लेस कर दिया गया हो. विन राणा इस फेहरिस्त में एक नया नाम बनकर उभरे हैं. कवच में दर्शकों को विन का काम पसंद आ रहा था. यकीनन ही उनके फैंस एक्टर के शो से बाहर होने पर अपसेट होंगे.
वर्कफ्रंट पर विन राणा कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. वे कुमकुम भाग्य, महाभारत, एक हसीना थी, कुंडली भाग्य में काम कर चुके हैं.
aajtak.in