पीएम मोदी या विराट कोहली बने तो क्या करेंगे करण जौहर? दिया मजेदार जवाब

करण जौहर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. मॉडरेटर सुशांत मेहता ने फिल्ममेकर करण से कई सवाल किए. इनमें सबसे ज्यादा मजेदार रैपिड फायर राउंड रहा. करण जौहर से पूछा गया कि अगर वे एक दिन पीएम नरेंद्र मोदी या विराट कोहली बनकर पैदा हुए तो क्या करेंगे.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

फिल्ममेकर करण जौहर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. यहां मॉडरेटर सुशांत मेहता ने फिल्ममेकर से कई सवाल किए. इनमें सबसे ज्यादा मजेदार रैपिड फायर राउंड रहा. करण जौहर से पूछा गया कि अगर वे एक दिन पीएम नरेंद्र मोदी या विराट कोहली बनकर पैदा हुए तो क्या करेंगे. दोनों ही सवालों के करण ने मजेदार जवाब दिए.

नरेंद्र मोदी बनकर पैदा होने के जवाब में करण जौहर ने कहा- मैं जो कर रहा हूं वही करूंगा क्योंकि मैं इसे बहुत शानदार तरीके से कर रहा हूं. विराट कोहली बने तो क्या करेंगे? करण ने कहा- मैं क्रिकेट को जैसे लीड कर रहा हूं वैसे ही लीड करूंगा. कंगना रनौत बनकर पैदा हुए तो क्या करेंगे? इस पर करण ने कहा- मैं अपना पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग पर करूंगा.

Advertisement

फिल्मों के क्लैश को लेकर क्या सोचते हैं करण जौहर?

करण जौहर ने कहा- ''अपने पूरे करियर में मैंने क्लैश को नजरअंदाज किया है. लेकिन जब मीडिया क्लैश को बॉक्स ऑफिस जंग की तरह प्रमोट करता है तो सब नेगेटिव दिखता है. क्लैश गलत नहीं होता. कई फिल्मों का क्लैश हुआ है. वो लोग होते हैं जो इसे वॉर और नेगेटिव बनाते हैं.''

समलैंगिकता पर क्या बोले करण जौहर?

करण ने कहा- ''मुझे खुशी है कि आर्टिकल 377 हट गया है. उस दिन मेरे पिता का जन्मदिन था. मैंने खुद के लिए और उस कम्यूनिटी के लिए फ्रीडम महसूस की.'' वैसे देश में समलैंगिकता को चाहे लीगल कर दिया गया हो लेकिन अभी भी लोग इसे खुलकर स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इस पर करण जौहर का मानना है कि अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement