हम सभी ने शुरू से ही भगवान राम की कहानी को देखा और जिया है. बचपन से ही देश के लगभग सभी लोग दिवाली-दशरह के त्योहार में रामलीला देखने से लेकर टीवी सीरियल के रूप में दिखाई जाने वाली रामायण तक में भगवान श्रीराम की कहानी देखते आ रहे हैं. 1987 में रामानंद सागर पहली बार रामायण को टीवी स्क्रीन पर लेकर आए थे और तब से अभी तक कई एक्टर श्रीराम के रोल को निभा चुके हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में -
रामानंद सागर की रामायण– इस सीरियल में एक्टर अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था, जो खूब फेमस हुआ था. जब भी भगवान राम की बात होती है सबके जहन में पहले अरुण गोविल का ही नाम आता है. सुंदर और तेजस्वी चेहरा, शांत स्वाभाव, चेहरे पर मुस्कान, मीठे बोल और पूरी तरह से मर्यादित. ये वो गुण हैं जिनके लिए हम भगवान राम को याद करते हैं और अरुण गोविल ने जब भगवान राम का किरदार निभाया.
फिल्म लव-कुश– अपने समय के जाने माने हीरो और टीवी क्वीन एकता कपूर के पिता जीतेन्द्र को कौन नहीं जानता. बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में कर चुके एक्टर जीतेन्द्र भी एक फिल्म में राम का किरदार निभा चुके हैं. साल 1997 में आई फिल्म लव कुश में जीतेंद्र राम बने थे. वी मधुसूदन राव ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.
साल 2008 की रामायण- एक रामायण 1987 में आई थी, जिसे रामानंद सागर जी ने बनाया था और एक रामायण 2008 में भी आई थी, जिसे रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने बनाया था. इस रामायण में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने राम का रोल निभाया था. वहीं देबिना बनर्जी सीता के रोल में नजर आई थीं.
सिया के राम - साल 2015 में शुरु हुए सीरियल सिया के राम में सीता की नजर से रामायण को दिखाई गई थी. ये सीरियल स्टार प्लस पर आता था और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. इस सीरियल में एक्टर आशीष शर्मा ने राम का किरदार निभाया था और सीता का रोल मदिराक्षी मुंडले ने प्ले किया था.
देवों के देव महादेव- पॉपुलर शो देवों के देव महादेव में राम-सीता का मिलन दिखाया गया था. वैसे तो ये सीरियल भगवान शिव पर आधारित था लेकिन इसमें भगवान राम और देवी सीता की कहानी भी दिखाई गई थी. इस सीरियल में पीयूष सचदेव राम और रुबिना दिलैक सीता के रोल में नजर आए थे.
राम-सिया के लव-कुश- राम-सिया के लव-कुश सीरियल में के राम हिमाशुं सोनी ने राम का किरदार निभाया था, जबकि शिव्या पठानिया सीता के रोल में नजर आई थी. इस शो में लव-कुश की कहानी पर फोकस किया गया था. लव-कुश की कहानी रामायण के उत्तर कांड में मिलती है.
aajtak.in