मर जाएगा फैन्स का फेवरेट आयरन मैन, मार्वेल ने खुद दिया हिंट

इस साल मार्वेल की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स एंड गेम रिलीज होने जा रही है. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फैन्स में भारी एक्साइटमेंट है.

Advertisement
आयरन मैन आयरन मैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

इस साल मार्वेल की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स एंड गेम रिलीज होने जा रही है. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फैन्स में भारी एक्साइटमेंट है. फिल्म को लेकर भारत में भी तगड़ा बज है और पिछले कुछ हफ्तों से मेकर्स लगातार इसके पोस्टर और टीजर वीडियो रिलीज कर रहे हैं. सभी अपने-अपने गणित और कयास लगा रहे हैं कि इस पार्ट में फिल्म क्या लेकर आने वाली है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही फैन्स काफी हद तक चिंतित नजर आए थे लेकिन फिर वक्त के साथ उनको राहत की सांस आई.

Advertisement

फैन्स की चिंता का कारण था फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई आयरन मैन की आशंकित मौत. ट्रेलर वीडियो में ऐसी आशंका जताई गई थी कि फैन्स का फेवरिट टोनी स्टार्क यानि आयरन मैन इस पार्ट में अपनी जान गंवा देगा. जहां फैन्स अपने फेवरिट सुपरहीरो के बचने को लेकर राहत की सांस ले रहे थे वहीं अब एक नए वीडयो ने आयरन मैन के फैन्स में एक बार फिर चिंता की लहर पैदा कर दी है.

मार्वेल स्टूडियो के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक के बाद एक आयरन मैन के तकरीबन सभी अवतार दिखाए गए हैं. वीडियो के साथ जो मैसेज दिया गया है वो काफी जिज्ञासा पैदा करने वाला है. वीडियो के साथ टैक्स्ट में लिखा गया है कि हर सफर का एक अंत होता है. यह वीडियो और यह मैसेज इस ओर इशारा करता है कि इस मार्वेल मूवी के साथ कई सारी चीजों का अंत हो जाएगा.

Advertisement

पहले पार्ट में क्या हुआ?

एवेंजर्स के पहले पार्ट यानि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में दिखाया गया था कि थैनोज को पांचों मणियां मिल जाती हैं. थैनोज की जीत के साथ ही आधी दुनिया खत्म हो जाती है और साथ ही खत्म हो जाते हैं आधे सुपरहीरो भी. अब देखना ये है कि क्या अगले पार्ट में कैप्टन मार्वेल की मदद से बचे हुए सुपरहीरो थैनोज को टक्कर दे पाते हैं या नहीं. लेकिन बावजूद इस सबके एक सवाल बना रहेगा. कि क्या आयरन मैन खत्म हो जाएगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement