Tejas First Look: इंडियन एयर फोर्स पायलट बनीं कंगना रनौत, 2021 में रिलीज होगी फिल्म

Tejas First Look: फिल्म के पहले लुक में कंगना रनौत एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आ रही हैं. चश्मा लगाए चलती कंगना रनौत का स्वैग इस पोस्टर में देखने लायक है.

Advertisement
Tejas First Look: कंगना रनौत Tejas First Look: कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

Tejas First Look: कंगना रनौत ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वे अपनी नई फिल्म में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की पायलट बनी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम है तेजस, जिसका पहला लुक सामने आ चुका है. तेजस के पहले लुक में कंगना एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आ रही हैं. पोस्टर में उन्होंने पायलट की यूनिफॉर्म पहनी है और उनके हाथ में हेलमेट है.

Advertisement

एयर फोर्स पायलट बनीं कंगना

इतना ही नहीं उनके पीछे एक एयर फोर्स का फाइटर जेट भी खड़ा हुआ है. चश्मा लगाए चलती कंगना रनौत का स्वैग इस पोस्टर में देखने लायक है. कंगना की टीम ने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'यूनिफॉर्म में रहने वाली सभी बहादुर और अड़ियल महिलाओं के नाम, जो दिन-रात हमारे देश के लिए त्याग करती हैं. कंगना अपनी नई फिल्म में एयर फोर्स की पायलट का किरदार निभा रही हैं, नाम है - तेजस.'

महिलाओं को दे रहीं सम्मान

बता दें कि भारतीय वायु सेना, देश की पहली डिफेन्स फोर्स थी जिसने साल 2016 में महिलाओं को लेना शुरू किया. फिल्म में यही चीज दिखाई देगी. तेजस के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, 'कई बार फोर्स में काम करती हमारी बहादुर महिलाओं के त्याग को नजरअंदाज कर दिया जाता है. तेजस में मुझे ऐसी ही एयर फोर्स पायलट बनने का मौका मिल रहा है जो अपने आप से पहले देश को रखती है. हम उम्मीद करते हैं हमारी इस फिल्म से आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना जागेगी. मैं सर्वेश और रोनी के साथ इस जर्नी पर जाने को तैयार हूं.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन के गाने पर जमकर थिरके सिद्धार्थ और कियारा, वीडियो वायरल

क्या वाकई बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के काबिल नहीं थे सिद्धार्थ शुक्ला?

तेजस की बात करें तो ये फिल्म एकता, हौसला और सम्मान वो तीन स्तम्भ हैं जिनपर ये फिल्म बन रही है. इस फिल्म के जरिए दर्शकों में भी वो जोश भरने की कोशिश की जाएगी जो भारत के बहादुर जवान महसूस करते हैं. इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा है और वही इसका निर्देशन करेंगे. वहीं प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला इसका निर्माण कर रहे हैं.

तेजस की शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू होगी और अप्रैल 2021 में ये फिल्म रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement