सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. ये फोटो कुछ वक्त पहले ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया की है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है वो उनके बचपन की है. तस्वीर में तारा बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
तारा सुतारिया की ये प्राइसलेस थ्रोबैक पिक्चर लोगों को भी खूब पसंद आ रही है. तस्वीर में दिख रही तारा सुतारिया की उनकी ब्राउन आखें और मासूमियत किसी का भी दिल पिघला सकती है. तारा सुतारिया के बचपन की तस्वीर एक और लिटिल मंचकिन की याद दिलाती है. तारा का बचपन का चेहरा लिटिल और हैंडसम बेबी बॉय तैमूर अली खान की तरह दिख रहा है.
तैमूर की क्यूट स्माइल और उसकी मस्ती भरी वीडियोज किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. वैसे तस्वीर में नजर आ रहा बेबी बार्बी गर्ल तारा का लुक भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
बता दें कि तारा सुतारिया ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपनी शुरुआत की थी. तारा फिल्म की रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं. वे बॉलीवुड में अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए भी तैयार हैं. फिल्म के बाद तारा सुतारिया काफी चर्चा में चल रही हैं.
aajtak.in / aajtak.in