एक्ट्रेस तापसी पन्नू द्वारा की गई 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ के बाद उनके और कंगना रनौत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब तक जारी है. हाल ही में तापसी ने कहा कि कंगना और रंगोली उनके लिए मायने नहीं रखते. कंगना की बहन रंगोली ने जहां तापसी को सस्ती कॉपी कहा था वहीं 'धाकड़' एक्टर कंगना ने बयान दिया, "वह बदतमीजी भरी बातें करती हैं जैसे मुझे एक डबल फिल्टर की जरूरत है और मैं काम से हटकर भाई भतीजावाद के बारे में बता करती हूं. जब आप किसी को उंगली करते हैं तो चीजों को बर्दाश्त करने के लिए भी तैयार रहिए."
इसके बाद तापसी ने कंगना को जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं नहीं जानती थी कि घुंघराले बालों को लेकर भी कोई कॉपीराइट होता है जिनके साथ मैं पैदा हुई हूं." तापसी ने साफ कहा कि मैं इन चीजों के लिए उनसे माफी नहीं मांगूंगी. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे सस्ती होने का सवाल है तो कंगना दावा करती हैं कि वह सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं तो इस हिसाब से शायद मैं सस्ती हो गई.
तापसी ने कहा, "हम दोनों का ही एक ओपिनियन है और जो दिमाग में होता है कह देते हैं, जो कि अच्छी बात है. सिवाय इसके कि कई बार हम इसके चलते दिक्कत में पड़ जाते हैं. मैंने वो बात सकारात्मक ढंग से कही थी और इसमें बदतमीजी जैसा कुछ नहीं था." उन्होंने कहा कि कंगना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनसे मैं सीखती हूं. मैं इस बारे में पूरी तरह आश्वस्त हूं. यह बहुत अजीब बात थी कि उन्होंने मुझे टारगेट किया. बदले में मैंने भी बैकफायर किया."
तापसी ने कहा कि उन्होंने किसी विशिष्ठ को जवाब नहीं दिया था क्योंकि वे मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं. मुझे उन लोगों को क्यों जवाब देना चाहिए जिनसे मुझे कोई मतलब नहीं है. वे मेरे खिलाफ कुछ बोलने के लिए वक्त निकाल रही हैं, इसका मतलब है कि शायद मैं उनके लिए मायने रखती हूं. हर कोई बुली करना जानता है और मैं भी जानती हूं कि जवाब कैसे देना है लेकिन भाषा का एक स्तर होता है, एक शब्दकोश होता है जिसे कुछ बोलने से पहले सीख लेना चाहिए. यही वजह है कि मैंने उनके अंदाज में जवाब दिया.
aajtak.in