तानाजी: रणवीर के खिलजी से तुलना पर बोले सैफ, 'मुझे खुशी है'

उदयभान के नेगेटिव किरदार में सैफ अली खान ने जान डाली है, जिसके सभी कायल हो गए हैं. लेकिन इसी के साथ सैफ के किरदार और काम की तुलना रणवीर सिंह से की जा रही है.

Advertisement
सैफ अली खान सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर इस शुक्रवार, 10 जनवरी को रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर सैफ अली खान ने उदयभान राठौड़ के किरदार को निभाया है. सैफ ने अपने करियर में पहली बार किसी ऐतिहासिक किरदार को निभाया है और उनके काम की तारीफ हर जगह हो रही है.

उदयभान के नेगेटिव किरदार में सैफ अली खान ने जान डाली है, जिसके सभी कायल हो गए हैं. लेकिन इसी के साथ सैफ के किरदार और काम की तुलना रणवीर सिंह से की जा रही है. रणवीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाया था. सैफ के उदयभान राठौड़ की तुलना भी खिलजी से ही की जा रही है.

Advertisement

रणवीर से तुलना पर बोले सैफ

तानाजी के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने सैफ के किरदार को रणवीर सिंह के खिलजी से मिलाना शुरू कर दिया था. अब एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने रणवीर सिंह से तुलना के बारे में बात की. जब सैफ अली खान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह से तुलना उनके दिमाग में कभी नहीं थी.  

सैफ अली खान ने कहा, 'जब मैंने इस रोल को निभाना शुरू किया था, ये मेरे दिमाग में नहीं था. लेकिन मैं इस बात के लिए रणवीर की तारीफ करता हूं कि उन्होंने एक ऐतिहासिक किरदार को इतना बढ़िया निभाया कि हिंदी फिल्मों में बार सेट कर दिया. मैं जो रोल निभाता हूं वो ज्यादातर ओरिजिनल होते हैं और मुझे कभी भी किसी से प्रेरणा लेने की जरूरत नहीं पड़ी, ना ही मैंने कभी अपने काम को दूसरों से तुलना होते देखा है.'

Advertisement

सैफ ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि लोग मेरी तुलना दूसरे एक्टर की परफॉरमेंस से कर रहे हैं. मैं सोचता हूं कि लोगों को फिल्म देखने के बाद समझ आ जाएगा कि हम दोनों के किरदारों में कितना फर्क है.

बता दें कि फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह के काम को सभी ने बेहद पसंद किया था. रणवीर ने अपने खिलजी के नेगेटिव रोल को इतना बेहतरीन निभाया था कि लोगों ने सभी नेगेटिव रोल्स को उनसे नापना शुरू कर दिया.

सैफ का अगला प्रोजेक्ट

फिल्म तानाजी की बात करें तो इसमें सैफ अली खान संग अजय देवगन और काजोल ने काम किया है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और इसने अपने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी महाराज के साथी तानाजी के किरदार को निभा रहे हैं.

सैफ के अन्य प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला के साथ फिल्म जवानी जानेमन में काम कर रहे हैं. ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement