डबल प्राइज देकर बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया ने खरीदा घर? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

हाल ही में इस तरह की खबरें आईं कि बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाट‍िया ने मुंबई में दोगुनी कीमत देकर शानदार घर खरीदा है. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

हाल ही में इस तरह की खबरें आईं कि बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाट‍िया ने मुंबई में दोगुनी कीमत देकर शानदार घर खरीदा है. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा, "'डबल प्राइज देकर घर खरीदने की खबरें झूठी हैं. इंटनेट पर डबल पैसे देकर मेरे सी-फेसिंग घर खरीदने की खबरों को पढ़ने के बाद मेरे हिंदी टीचर ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि ये खबरें सही हैं? मैंने उन्हें कहा मैं सिंधी हूं. मैं कैसे एक अपार्टमेंट के लिए डबल प्राइज दे सकती हूं."

Advertisement

तमन्ना ने कहा, "ये मेरे लिए एंब्रेसिंग हो गया, क्योंकि लोग इसके बारे में लगातार पूछ रहे थे. मैंने एक घर खरीदा है, लेकिन मैंने इसके लिए दोगुना भुगतान नहीं किया. घर तैयार होते ही मैं और मेरे माता-पिता इसमें शामिल हो जाएंगे. मैं बस ये चाहती हूं कि यह एक साधारण, आर्टिस्टिक घर हो."

बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि तमन्ना ने जो घर खरीदा है वो जुहू-वर्सोवा ल‍िंकिंग रोड के पास बना है. बेव्यू के नाम से मशहूर ब‍िल्ड‍िंग में 14वें माले पर तमन्ना का घर है. यहां तमन्ना को दो कार पार्क‍िंग मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना ने घर में तकरीबन 2 करोड़ तक की कीमत का इंटीर‍ियर कराने का प्लान किया है.  इस घर के लिए तमन्ना ने रज‍िस्ट्रेशन कराने के ल‍िए 99 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी दी है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया नवाजुद्दीन की फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आने वाली हैं. इस रोल के बारे में तमन्ना ने बताया था कि ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग किरदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement