हिमांशु से अलग होने पर बोलीं स्वरा भास्कर, हमारी जर्नी शायद यहीं तक थी

अब पूरे एक साल बाद स्वरा ने उस ब्रेकअप और हिमांशु के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है.

Advertisement
स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर खुल कर अपने विचार रखती हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. देश में चल रहे हर मुद्दे पर स्वरा ने अपनी आवाज बुलंद की है. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने पिछले साल ही हिमांशु शर्मा के साथ ब्रेकअप कर लिया था. उस समय ये खबर हर किसी के लिए शॉकिंग थी लेकिन सबसे बड़ा झटका लगा था खुद स्वरा भास्कर को. अब पूरे एक साल बाद स्वरा ने उस ब्रेकअप और हिमांशु के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है.

Advertisement

स्वरा ने पिंकविला को बताया है कि उन्हें किसी ने भी धोखा नहीं दिया था. वो कहती हैं- हमारे बीच ऐसा कोई विवाद नहीं था. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि हमारा ब्रेकअप हुआ. लेकिन मैं इसके लिए किसी को भी दोष नहीं देती.

स्वरा ने हिमांशु को क्यों छोड़ा?

जब स्वरा से पूछा गया है कि ऐसा क्या हुआ कि उन्हें हिमांशु को छोड़ना पड़ा, उन्होंने कहा कि कई बार जिंदगी में ऐसे मौके आते हैं जब आप किसी दूसरी दिशा में जाना चाहते हैं और आपका साथी किसी और दिशा में. ऐसे में अगर कोई इंसान अपनी राह बदल पार्टनर के साथ आ जाता है तो रिलेशन बच जाता है, लेकिन जब दोनों ही अपने रास्तों पर चलने पर अडिग रहते हैं,तब रिश्ते को वही छोड़ना ठीक होता है. स्वरा कहती हैं- मेरी हिमांशु के साथ इतनी ही थी जर्नी.

Advertisement

स्वरा के मुताबिक एक रिश्ता तभी सफल हो पाता है जब दोनों साथी एक दूसरे के फैसलों का सम्मान करते हैं लेकिन शायद हम दोनों ने ही ऐसा नहीं किया. स्वरा के मुताबिक उस मुश्किल समय में उन्हें हर किसी ने सपोर्ट किया था.

जाह्नवी कपूर से नाता तोड़ इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ईशान खट्टर?

बर्थडे पर अमिताभ-टाइगर से ये गिफ्ट चाहते हैं गली बॉय स्टार विजय वर्मा

गरीबों की मदद करने की अपील

बता दें, इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी के चलते भारी संकट है. ऐसी परिस्थिति में हर कोई एक दूसरे की हिम्मत बढ़ा रहा है. कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर एक ट्वीट कर सरकार से गरीबों की मदद की अपील की थी. उन्होंने कहां था कि पलायन कर रहे गरीबों को उनके घर तक पहुंचाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement