सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. मणिकर्णिका फेम अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप के साथ पिछले कुछ समय से उनका नाम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ रहा है. कई सारी रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि वे रिहा को डेट कर रहे हैं. उनका इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात की तरफ इशारा कर रहा है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आया था कि- ''सुशांत सिंह राजपूत और रिया पिछले कुछ समय से अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि सुशांत ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने एक खास पार्टी प्लान करने का जिक्र किया है. बता दें कि 1 जुलाई को रिया चक्रवर्ती का बर्थडे है. अब अंदाजा इस बात का लगाया जा रहा है कि वो रिया ही हैं जिनके बर्थडे बैश की बात सुशांत अपने इंस्टा पोस्ट में कर रहे हैं.''
साल 2018 में सुशांत की फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत के अपोजिट सारा अली खान ने डेब्यू किया था. शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें भी आती थीं कि सारा और सुशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर इस खबर का खुलासा नहीं हो सका. सुशांत और सारा ने भी कभी इस बारे में सफाई नहीं दी और ये खबर महज एक गॉसिप बन कर ही रह गई.
aajtak.in