बेटे को गोद में लेकर सनी लियोनी ने पंजाबी गाने पर किया डांस, Video

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही हैं. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
सनी लियोनी अपने बेटे के साथ सनी लियोनी अपने बेटे के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बेटे को गोद में लेकर डांस कर रही हैं. इस ग्रुप डांस वीडियो में सनी लियोनी के साथ एक्टर-होस्ट रणविजय सिंह भी नजर आ रहे हैं. सभी पंजाबी डांस नंबर Gaddi moudan ge पर झूम रहे हैं. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इंस्टा पर ये वीडियो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा- "Off to #mtvsplitsvilla season 12! #SunnyLeone #TikTokwithSunny #returnoftiktok." बता दें, इस वीडियो को एयरपोर्ट पर शूट किया गया  है, तब सनी लियोनी रियलिटी शो splitsvilla सीजन 12 की शूटिंग के लिए निकल रही थीं.

मालूम हो कि सनी लियोनी के दो बेटे हैं, जिनका नाम नोआ और अशर है. सनी लियोनी की एक बेटी भी है. जिसका नाम निशा कौर वेबर है. बेटों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. वहीं बेटी को सनी लियोनी ने गोद लिया है.

दूसरी तरफ, सनी लियोनी अपनी बिकिनी फोटो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सनी ने इंस्टा पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है. सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे टीवी पर splitsvilla होस्ट कर रही हैं. इसके अलावा सनी की साउथ इंडियन मूवी वीरमादेवी में पाइपलाइन में है. सनी लियोनी मलयालम फिल्म रंगीला में भी दिखेंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement