इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार सुनील लहरी के बेटे, शेयर किया मोशन पोस्टर

सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचाने जाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.

Advertisement
कृष पाठक, मेघना कौर और शिवानी सिंह सोर्स इंस्टाग्राम कृष पाठक, मेघना कौर और शिवानी सिंह सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर घर-घर में पहचाने जाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. कृष ने हाल ही में एक मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वे दो एक्ट्रेसेस के साथ नजर आ रहे हैं. कृष ने इंस्टाग्राम पर बताया कि इस सॉन्ग का नाम 'जियूं कैसे' है और जल्द ही उनका ये म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा, 'वो अपने अतीत में फंसा है वही भविष्य उसका इंतजार कर रहा है.' इसके अलावा उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो से जुड़े लोगों को भी टैग किया. इस वीडियो में कृष के साथ शिवानी सिंह और मेघना कौर नजर आएंगी.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले आजतक के साथ खास बातचीत में कृष ने अपने करियर प्लान्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वे करण जौहर, अनुराग कश्यप के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वे टीवी सीरियल्स में नहीं बल्कि फिल्मों और वेबसीरीज में काम करना चाहते हैं.

नेपोटिज्म के सवाल पर कृष ने कहा था, 'ये तो सच है कि कनेक्शन होने से एंट्री आसानी से मिल जाती है लेकिन खुद को साबित करने के लिए स्किल्स चाहिए. आपको कोई लॉन्च तो कर सकता है लेकिन कामयाब आपको अपने टैलेंट से बनना होता है. रणवीर सिंह इसके बेस्ट उदाहरण हैं. उन्होंने खुद को जिस तरह प्रूव किया और आज वे जहां है वो प्रेरणा देता है.'

Advertisement

सलमान खान के फैन हैं कृष पाठक

कृष ने बताया था कि वे नेगेटिव और ग्रे-शेड रोल्स करना चाहते हैं. इसमें उनके स्किल निखर कर सामने आते हैं. बिग बॉस में जाने के सवाल पर कृष ने कहा कि अभी उन्हें इंडस्ट्री में काम करना है लेकिन अगर उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिला तो वह जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बिंदास किस्म के हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वे सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement