दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के एक साथ काम करने की अटकलें पिछले कुछ समय से चर्चा में है. माना जा रहा था कि दोनों ही सुपरस्टार्स फराह खान की एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. ये फिल्म अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बताई जा रही है. हालांकि इन अफवाहों के बीच एक और खबर चर्चा का विषय बनी हुई है कि ये दोनों स्टार्स अब फिल्म कृष की चौथी फ्रेंचाइजी में नजर आ सकते हैं.
जब सिरफिरे दोस्त ने घोंपा था नसीरुद्दीन को चाकू, ओमपुरी ने बचाई थी जान
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की काफी संभावना है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस अब ऋतिक के साथ कृष सीरीज की चौथी फिल्म में काम नहीं करेंगी. वे इससे पहले कृष फ्रेंचाइज़ी फिल्मों में ऋतिक के अपोजिट मेन लीड रोल्स निभा चुकी हैं. ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं. जहां तक दीपिका की बात है तो वे पिछले कुछ समय में अपने रोल्स को लेकर काफी चूज़ी हुई हैं और जाहिर है, उनके रोल को काफी प्रभावशाली होना चाहिए. माना जा रहा है कि इसके बाद ही दीपिका इस फिल्म में काम करने के लिए राजी होंगी.
अपने नन्हे बेबी से इस कारण से जलते हैं अर्जुन रामपाल, बताई मजेदार वजह
कुछ समय पहले महाभारत के प्रोजेक्ट को लेकर भी अफवाहें थीं कि इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक रोशन काम कर सकते हैं लेकिन अभी तक किसी सितारे ने इस लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कुछ समय पहले फिल्म छपाक में नजर आई थीं. इस फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.
फिल्म की रिलीज से कुछ दिनों पहले ही दीपिका ने जेएनयू जाकर लेफ्ट विंग स्टूडेंट्स के समर्थन में साइलेंट प्रोटेस्ट किया था और इसके चलते बीजेपी के कुछ प्रवक्ताओं ने उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की थी जिसके चलते इस फिल्म की कमाई पर फर्क पड़ा था. वे इस फिल्म के बाद 83 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in