करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दूसरी फ्रेंचाइजी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया नजर आने वाले हैं. कॉलेज लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म का पहला सेशन 10 अप्रैल को शुरू होने जा रहा है. इस बारे में करण जौहर ने ट्वीट करके जानकारी दी.
करण जौहर ने ट्वीट करके बताया, कॉलेज के दिनों में 7 साल बाद लौट रहा हूं. हमारे साथ बने रहिए. करण की तरह फिल्म की स्टार कास्ट अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया ने भी सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को नया सेशन शुरू होने की जानकारी दी है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि फिल्म का नया पोस्टर, टीजर या फिर ट्रेलर क्या आने वाला है.
अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 10 मई को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से ठीक एक महीने पहले फिल्म का बड़ा सरप्राइज फैंस के सामने आने वाला है. फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शूटिंग की शुरुआत को याद करते हुए एक नोट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- एक दूसरे को जानते हुए एक साल हो गए. हर दिन बहुत खास रहा. अब बस फिल्म की रिलीज को एक महीने बाकी हैं. अनन्या ने इस पोस्ट के साथ शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर शेयर की.
बता दें, करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. ये तीनों ही स्टार बॉलीवुड के मशहूर सितारे बन चुके हैं. अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और पुनीत मल्होत्रा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
aajtak.in