रिलीज के कुछ देर बाद इंटरनेट पर लीक हुई करण की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इंटरनेट पर लीक हो गई है.

Advertisement
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इंटरनेट पर लीक हो गई है. पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पायरेसी के लिए मशहूर वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया है. ये वेबसाइट इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों को लीक कर चुकी है. लोग लगातार फिल्म को इस वेबसाइट से डाउनलोड कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज के चंद घंटे बाद ही तमिल रॉकर्स ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म को लीक कर द‍िया. पूरी की पूरी फिल्म वेबसाइट पर उपलब्ध है. बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म की कमाई अब तक अच्छी है लेकिन लीक होने के बाद फिल्म की कमाई पर असर पड़ने की पूरी संभावना है.

बता दें कि फिल्म कई कारणों से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. करण जौहर पूरे सात साल बाद अपनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर फ्रेंचाइजी लेकर आए हैं. फिल्म के सुर्खियों में रहने का एक कारण ये भी है कि इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. साथ ही साथ इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्शन हीरो इमेज ब्रेक करने की कोशिश की है. फिल्म को लेकर काफी तगड़ा बज क्रिएट करने की कोशिश की गई थी लेकिन बावजूद इसके फिल्म क्रिटिक्स को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाईं.

Advertisement

जहां तक फिल्म के बिजनेस की बात है तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस बिजनेस लगातार ऊपर बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ 6 लाख रुपये का बिजनेस किया था और दूसरे दिन इसने 14 करोड़ 2 लाख रुपये कमाए. फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 26 करोड़ 8 लाख रुपये हो चुका है. खबर है कि फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अच्छा बिजनेस किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement